28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल से पहली बार किया था जैकलिन फर्नांडिस को कॉल, हेयरड्रेसर ने की थी मदद

जैकलीन फर्नांडिस ने शुरू में कॉनमैन सुकेश के भेजे गए मैसेजेस का जवाब नहीं दिया. बाद में उसने अभिनेत्री के हेयरड्रेसर की मदद उनसे कॉन्टैक्ट किया. अपने परिचय में सुकेश ने कथित तौर पर कहा था कि वह एक टीवी नेटवर्क और एक ज्वैलरी ब्रांड के मालिक हैं.

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) तब अचानक सुर्खियां में आ गईं जब उनका नाम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में सामने आया था. ईडी ने इस मामले में बयान दर्ज करने के लिए कई बार एक्ट्रेस को तलब किया था. जैकलीन के सुकेश को डेट करने के कई किस्से सोशल मीडिया पर भी सामने आए लेकिन अभिनेत्री ने इसपर हमेशा चुप्पी साधे रखी और प्राइवेसी मांगी. लेकिन अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार इस बात का खुलासा हुआ है कि कैसे सुकेश ने पहली बार 2021 में तिहाड़ जेल के अंदर से जैकलीन से फोन पर बात करनी शुरू की थी.

हेयरड्रेसर की मदद से किया कॉन्टैक्ट

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जैकलीन फर्नांडिस ने शुरू में कॉनमैन सुकेश के भेजे गए मैसेजेस का जवाब नहीं दिया. बाद में उसने अभिनेत्री के हेयरड्रेसर की मदद उनसे कॉन्टैक्ट किया. अपने परिचय में सुकेश ने कथित तौर पर कहा था कि वह एक टीवी नेटवर्क और एक ज्वैलरी ब्रांड के मालिक हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह गृह मंत्री अमित शाह के ‘करीबी’ व्यक्ति थे. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पूछताछ के दौरान जैकलीन ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसे पता नहीं था कि सुकेश उसे तिहाड़ जेल के अंदर से कॉल कर रहा है.

सुकेश चंद्रशेखर और जैकलिन दो बार ही मिले थे

अभिनेत्री ने कथित तौर पर खुलासा किया कि सुकेश चंद्रशेखर उनसे केवल दो बार मिले थे जब वह पैरोल पर बाहर थे. हालांकि, यह ठग अभिनेत्री के साथ वीडियो कॉल के जरिए लगातार संपर्क में था जो उसने तिहाड़ जेल के अंदर बनाए गए ऑफिस स्पेस से किया था. इससे पहले सुकेश के वकील ने मीडिया को बताया था कि जैकलीन उन्हें डेट कर रही हैं. हालांकि, अभिनेता की टीम ने सुकेश के साथ किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया था. वो ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए आखिरी बार 27 जून को पेश हुईं थी.

Also Read: Money Laundering Case: जैकलीन फर्नांडिस पर ED की बड़ी कार्रवाई, 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क
प्राइवेट तस्वीरें वायरल होने पर जैकलिन ने कही थी ये बात

बता दें कि पिछले दिनों जैकलीन और सुकेश की कुछ प्राइवेट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसके बाद एक्ट्रेस ने बयान जारी किया था. उन्होंने कहा था,’देश और यहां के लोगों ने मुझे हमेशा जबरदस्त प्यार और सम्मान दिया है. इसमें मीडिया के मेरे दोस्त भी शामिल हैं, जिनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है. मैं वर्तमान में एक कठिन दौर से गुजर रही हूं, लेकिन मुझे यकीन है कि मेरे दोस्त और प्रशंसक इसका ख्याल रखेंगे. इसी भरोसे के साथ मैं अपने मीडिया मित्रों से अनुरोध करूंगा कि वे ऐसी तस्वीरें प्रसारित ना करें जो मेरी गोपनीयता और व्यक्तिगत स्थान में दखल दें. उम्मीद है कि न्याय और अच्छी भावना प्रबल होगी.”

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel