28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jacqueline Fernandez की मां को पड़ा दिल का दौरा, बहरीन के अस्पताल में एडमिट, जानें लेटेस्ट अपडेट

जैकलीन फर्नांडीज की मां किम को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है.

Jacqueline Fernandez Mother Hospitalized: बॉलीवुड डीवा जैकलीन फर्नांडीज के लिए 2022 की शुरुआत भारी पड़ रही है. इन दिनों जैकलीन कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के चलते सुर्खियों में हैं. हर दिन इस मामले में नये खुलासे हो रहे है. इस बीच लेटेस्ट मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस की मां किम फर्नांडीज को दिल का दौरा पड़ने के बाद बहरीन के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

जैकलीन फर्नांडीज अपनी मां किम के साथ काफी क्लोज बॉन्ड शेयर करती हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके एक करीबी सूत्र ने दावा किया है कि जैकलीन की मां किम फर्नांडीज को बहरीन में दिल का दौरा पड़ा है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उन्हें चिकित्सा सहायता और देखरेख मिल रही है. जैकलीन की मां के बारे में अभी और अपडेट का इंतजार है.

हाल ही में ठग सुकेश चंद्रशेकर ने आरोप लगाया था कि वह जैकलीन फर्नांडीज को डेट कर रहा था. बता दें कि जैकलीन औऱ सुकेश की रोमांटिक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इस तसवीर में सुकेश मिरर सेल्फी लेते दिखे थे औऱ उनके साथ एक्ट्रेस थी. फोटो में वो जैकलीन पर गाल पर किस कर रहे थे.

Also Read: Prithviraj Postponed: जर्सी और RRR के बाद अक्षय कुमार की पृथ्वीराज पोस्‍टपोन, कोरोना की वजह से टली रिलीज

वहीं, सुकेश चंद्रशेकर ने जैकलीन फर्नांडीज कई महंगे तोहफे दिए थे, जिसमें 52 लाख का घोड़ा और 9 लाख की एक फारसी बिल्ली शामिल था. वहीं, अगर फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस को पिछली बार पवन कृपलानी की भूत पुलिस में देखा गया था. इस मूवी में यामी गौतम, सैफ अली खान और अर्जुन कपूर ने मुख्य भूमिका निभाया था. एक्ट्रेस की आने वाली फिल्में अटैक, बच्चन पांडे, रोहित शेट्टी की सर्कस और राम सेतु जैसी फिल्में है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel