24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : कोडरमा के अरकोशा की पूजा और कंझाटांड़ की पार्वती को सम्मानित करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

उपायुक्त आदित्य रंजन के नेतृत्व में जिला प्रशासन केंद्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारने में युद्धस्तर से लगा हुआ है. सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त ग्राम के लिए अरकोशा की पूजा देवी और कैच द रेन के लिए कंझाटांड़ की पार्वती देवी का चयन किया गया है.

कोडरमा बाजार. जिले में संचालित जल शक्ति अभियान के तहत कैच द रेन के लिए कोडरमा के जरगा पंचायत स्थित कंझाटांड़ और सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त ग्राम के लिए मरकच्चो के अरकोशा पुनर्वास गांव का चयन राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए किया गया है. दोनों गांवों को देश का प्रतिष्ठित पुरस्कार तीन और चार मार्च को नयी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों मिलेगा. सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त ग्राम के लिए अरकोशा की पूजा देवी और कैच द रेन के लिए कंझाटांड़ की पार्वती देवी का चयन किया गया है.

राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए कंझाटांड़ और अरकोशा का चयन

उपायुक्त आदित्य रंजन के नेतृत्व में जिला प्रशासन केंद्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारने में युद्धस्तर से लगा हुआ है. जिले में नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना, बिरसा आम बागवानी योजना, कृषि विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं में कई उल्लेखनीय कार्य किया गया है. साथ ही जल शक्ति मंत्रालय पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और जल संसाधन विभाग की योजनाओं का भी बेहतर तरीके से क्रियान्वयन किया जा रहा है. आगामी 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित स्वच्छता सुजल शक्ति सम्मान के लिए स्वच्छता ,तरल ,कचरा प्रबंधन ,ओडीएफ ,प्लास्टिक कचरा प्रबंधन ,कैच द रैन आदि योजनाओं में बेहतर कार्य करने वाली महिला प्रतिनिधि स्वच्छ ग्राही नेचुरल लीडर को सम्मानित करने के लिए बीते 5 फरवरी को ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था. इसमें जिले से 4 प्रतिभागियों को नामित किया गया था. उनमें से जल शक्ति अभियान के तहत कैच द रेन और सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त ग्राम के लिए कंझाटांड़ और अरकोशा का चयन राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए किया गया है.

Also Read: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव 2023: कड़ी सुरक्षा में 27 फरवरी की सुबह 7 बजे से वोटिंग, बूथ पर पहुंचे मतदानकर्मी

झारखंड के लिए गौरव का क्षण

इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि यह झारखंड और कोडरमा जिले के लिए गौरव की बात है. जिला प्रशासन की टीम के सहयोग से जिले के हर क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है.

Also Read: Jharkhand Budget Expectations 2023: बजट से बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की क्या हैं उम्मीदें ?

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel