22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जामताड़ा : पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

आक्रोशित परिजन पुलिस प्रशासन से हत्यारों की गिरफ्तारी व उचित मुआवजे की भी मांग कर रहे थे. थाना प्रभारी ने आक्रोशित लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि घटनामें जो भी शामिल होंगे उसकी गिरफ्तारी शीघ्र होगी.

नारायणपुर पुलिस ने लोधरिया जोरिया के समीप गुरुवार सुबह एक पेड़ में फंदे के सहारे लटकता हुआ युवक का शव बरामद किया. लोगों ने जब जोरिया के समीप एक पेड़ से शव को लटकता हुआ देखा तो इसकी सूचना नारायणपुर थाने को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दिलीप कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को फंदे से उतार कर थाना ले आए. घटनास्थल पर शव की पहचान नहीं हो पाई थी. हालांकि लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी थी. घटना की सूचना जब सोशल मीडिया में वायरल हुई तो शव की पहचान पोस्ता पंचायत के ख़रयोडीह निवासी मुन्नू हांसदा के पुत्र उत्तम हांसदा (22) के रूप में हुई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या हुई है. हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे से लटका दिया गया है. परिजनों ने बताया कि मृतक उत्तम हांसदा का बुधवार की संध्या में फोन आया था, उसने फोन पर पिता को बताया कि नारायणपुर बाजार में एक्सीडेंट हुआ है, जिस कारण कुछ लोग उनके साथ मारपीट कर रहे हैं. इसके बाद परिजन बाजार पहुंचे, लेकिन वहां उत्तम हांसदा नहीं था. सुबह शव मिलने की सूचना मिली तो काफी दुख हुआ.


परीजनों ने किया सड़क जाम

घटना के बाद आक्रोशित परिजनाें ने प्रखंड प्रमुख अंजना हेंब्रम, मुखिया कृष्णा सोरेन, वीरेंद्र प्रताप हेंब्रम, मनोरथ मरांडी, जिप अध्यक्ष दीपिका बेसरा, 20 सूत्री अध्यक्ष बीरबल अंसारी, पंचायत समिति सदस्य मोहेलाल सोरेन, जेएमएम नेता हीरालाल सोरेन आदि के नेतृत्व में पारंपरिक डुगडुगी के साथ गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क नारायणपुर थाना मोड़ के समीप करीब डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया. आक्रोशित परिजन पुलिस प्रशासन से हत्यारों की गिरफ्तारी व उचित मुआवजे की भी मांग कर रहे थे. थाना प्रभारी ने आक्रोशित लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि घटनामें जो भी शामिल होंगे उसकी गिरफ्तारी शीघ्र होगी. बीडीओ मुरली यादव ने कहा कि परिवार को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिया जायेगा. यह आश्वासन के बाद जाम को डेढ़ घंटे बाद हटाया जा सका. इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उत्तम हांसदा अविवाहित था. मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था.

क्या कहा थाना प्रभारी ने

नारायणपुर थाना प्रभारी दिलीप कुमार लोधरिया जोरिया के समीप एक पेड़ से फंदे के सहारे लटकता हुआ शव पाया गया था, जिसे बरामद कर थाने लाया गया. शव की पहचान हो गयी है. परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. परिजनों की ओर से शिकायत दी गयी है. मामला दर्ज किया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेजा गया है. विभिन्न बिंदुओं पर जांच हो रही है.

Also Read: जामताड़ा : धनतेरस में होगी बंपर खरीदारी, 25 करोड़ रुपये के कारोबार होने का अनुमान

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel