28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बॉलीवुड में इनसाइडर-आउटसाइडर बहस पर जाह्नवी कपूर ने दी प्रतिक्रिया, बोलीं- कड़ी मेहनत खुद को साबित करूंगी

janhvi kapoor react on insiders outsiders debate in bollywood: अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी आनेवाली फिल्‍म 'गुंजन सक्‍सेना: द कारगिल गर्ल' (Gunjan Saxena: The Kargil Girl) को लेकर चर्चा में बनी हुई है. फिल्‍म 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर पर रिलीज होगी. फिल्‍म का ट्रेलर देखने के बाद जाह्नवी कपूर की परफॉर्मेंस की तारीफ की जा रही है. वहीं

Janhvi Kapoor react on insiders outsiders debate: अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘गुंजन सक्‍सेना: द कारगिल गर्ल’ (Gunjan Saxena: The Kargil Girl) को लेकर चर्चा में बनी हुई है. फिल्‍म 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर पर रिलीज होगी. फिल्‍म का ट्रेलर देखने के बाद जाह्नवी कपूर की परफॉर्मेंस की तारीफ की जा रही है. वहीं जाह्नवी कपूर का कहना है कि वह अपनी नई फिल्म ‘गुंजन शर्मा: द कारगिल गर्ल’ को लेकर सोशल मीडिया पर अंदरुनी-बाहरी की बहस के बीच खुद को साबित करने के लिए कड़ी मेहनत करने को तैयार हैं.

बोनी कपूर और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी ने कहा कि लोग उन्हें तब तक स्वीकार नहीं करेंगे जब तक कि वह ‘असाधारण’ ना हो. उन्होंने कहा, “आप या तो इससे दब जाएंगे या फिर इसमें उम्मीद की किरण देखेंगे. मुझे जो समझ आया है कि लोग मुझे तबतक स्वाकार नहीं करेंगे जबतक मैं कुछ खास ना करुं. यह बहुत अच्छा भी है क्योंकि उन्हें उम्मीद से कम से काम चलाना भी नहीं चाहिए.”

फिल्म ‘गुंजन सक्सेना …’ का ट्रेलर को जातीय नफरत की कई टिप्पणियां मिलीं. ये टिप्पणियां फिल्म पर नहीं बल्कि उन मुद्दों पर थी जिसने हिंदी फिल्म उद्योग में ध्रुवीकरण ला दिया है. यह पूछे जाने पर कि वह इस बहस को कैसे ले रही हैं तो 23 साल की जान्हवी ने कहा कि लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखना जरूरी है. ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान युद्ध क्षेत्र में उड़ान भरने वाली पहली महिला लड़ाकू विमान चालक गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित है.

Also Read: Gunjan Saxena: The Kargil Girl: ‘गुंजन सक्सेना’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, जाह्नवी कपूर की बेहतरीन एक्टिंग, VIDEO

‘गुंजन सक्सेना’ की सच्‍ची कहानी

गुंजन सक्सेना शौर्य चक्र से सम्मानित पायलट गुंजन सक्सेना की कहानी है. कारगिल वॉर के दौरान गुंजन ने कश्मीर में घायल हुए जवानों को बीच वॉर से वापस घर लाने का काम किया था. सिर्फ इतना ही नहीं वहां जवानों की जो भी जरूरतें थीं, जैसे खाना, मेडिकल की ज़रूरत वो सब भी अपनी टीम के साथ मिलकर पहुँचाया था. साथ ही पाकिस्तानी वॉर जोन्स पर भी नज़र रखने का काम इनके ही जिम्मे था. जिसे उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर बखूबी से किया था.

धड़क से की थी शुरुआत

जाह्नवी कपूर ने अपनी करियर की शुरूआत साल 2018 में फिल्म ‘धड़क’ से की थी. यह मराठी फिल्म सैराट की हिंदी रिमेक है. इस फिल्म में किरदार निभाने के लिए जाह्नवी की खूब तारीफ हुई थी. ‘गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल’ उनके करियर की दूसरी फिल्‍म है. फिल्‍म को लेकर जाह्नवी काफी उत्‍साहित हैं.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel