23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जान्हवी कपूर ने पैपराजी के सवाल पर दिया ऐसा रिएक्शन, यूजर्स बोले- इतना एटीट्यूड ठीक नहीं…

बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं. उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक क्लिनिक से बाहर निकलती नजर आ रही हैं.

बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं. उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक क्लिनिक से बाहर निकलती नजर आ रही हैं. उनके बाएं हाथ में चोट लगी हुई थी जिसकी वजह से उन्होंने सपोर्ट के लिए स्लिंग पहन रखा था. आमतौर पर जब भी पैपराजी उनसे हालचाल पूछती हैं, वो जवाब देती हैं लेकिन इस बार उन्होंने कुछ नहीं कहा.

पैपराजी ने उनसे पूछना चाहा कि उनके हाथ में क्या हुआ है? उन्हें आराम है? ”जाह्नवी जी अपना ख्याल रखें.”लेकिन जाह्नवी उनके सवालों के जवाब दिए बिना वहां से चली गईं और कार में बैठ गईं. अब उनके इस बिहेवियर को लेकर फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें बेहद रूड बता रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, ‘कितने प्यार से पूछ रहे हैं, आपको जल्द ठीक होने के लकए कह रहे हैं, लेकिन इतना एटीट्यूड. एक और यूजर ने लिखा, ‘इनको इतना भाव क्यों दे रहे हो?’ एक और यूजर ने लिखा, ‘वो आपके लिए परेशान हो रहे हैं लेकिन आपने एक बार जवाब देना भी जरूरी नहीं समझा.’ एक यूजर ने लिखा, ‘पैपराजी चिंता कर रही है लेकिन स्टारकिड से अपना एटीट्यूड ही नहीं संभल रहा है.’

Also Read: राम चरण और जूनियर NTR से आलिया भट्ट ने की ये शिकायत, साउथ सुपरस्टार ने दिया ऐसा जवाब

जाह्नवी कपूर ने हाल ही में उनके जिम लुक को लेकर ट्रोल करनेवालों को करारा जवाब दिया था. हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2021 में उन्होंने कहा था, “लोग मुझे बताते हैं कि उन्होंने मेरे सभी जिम लुक देखे हैं. मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि मैं केवल यही नहीं करती हूं. आपको इसे एक चुटकी नमक के साथ लेने की जरूरत है. मुझे यह बेहद चापलूसी लगती है. यह ध्यान देने की जरूरत है. अगर कुछ लोगों को मेरे जिम शॉर्ट्स से प्रॉब्लम है और मैं कैसी दिख रही हूं, यह ठीक है क्योंकि यह मेरा काम नहीं है, यह मेरी नौकरी का परिणाम है.”

फिल्मों की बात करें तो जाह्नवी कपूर के पास ‘गुड लक जेरी’ और ‘दोस्ताना 2′, बॉम्बे गर्ल’, मिस्टर एंड मिसेज माही’ जैसी फिल्में है. इसके अलावा वो अपने पिता बोनी कपूर के प्रॉडक्शन में बनी फिल्म ‘मिली’ की शूटिंग पूरी कर चुकी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel