21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Janmashtami 2023: आज रात जन्म लेंगे कान्हा, मंदिरों व घरों में विशेष तैयारी, धनबाद के बाजारों में रौनक

जन्माष्टमी को लेकर धनबाद के मंदिरों व घरों में विशेष तैयारी है. बाजारों में भी रौनक दिख रही है. मोर पंख, बांसुरी व पगड़ी की जमकर खरीदारी हो रही है. श्रद्धालु कान्हा के जन्म का इंतजार कर रहे हैं.

Dhanbad News: कल जन्माष्टमी का त्योहार है. इसे लेकर घरों व मंदिरों में तैयारी की गयी है. श्रद्धालु कान्हा के जन्म का इंतजार कर रहे हैं. उन्हें भोग लगाने के लिए माखन मिसरी तैयार रखी गयी है. भाद्र मास कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है. बुधवार को गृहस्थ व गुरुवार को वैष्णव लोग उपवास करेंगे. प्रभु श्री कृष्ण रोहिणी नक्षत्र में आधी रात को अवतरित हुए थे. अष्टमी तिथि छह सितंबर को रात आठ बजे प्रवेश कर रही है जो सात सितंबर को आठ बजकर 15 मिनट में समाप्त होगी. इसलिए श्रद्धालु छह सितंबर को उपवास करेंगे. 11 सितंबर को कान्हा की छठियारी मनायी जायेगी.

इन मंदिरों में है विशेष तैयारी

जन्माष्टमी को लेकर धनसार स्थित श्रीश्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में विशेष तैयारी की गयी है. मंदिर के पुजारी नंद कुमार पाठक ने बताया कि छह सितंबर को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, सात को नंदोत्सव व 11 को छठियारी मनायी जायेगी.

शक्ति मंदिर में आकर्षक लाइटिंग की गयी है. कमेटी के सद्स्य राकेश आनंद व उनकी धर्मपत्नी पूजा के यजमान होंगे. रात्रि दस बजे से भजन गायक गौरव अरोड़ा व उनकी टीम भजन प्रस्तुत करेगी. वहीं भूईफोड़ मंदिर, खड़ेश्वरी मंदिर में भी जन्माष्टमी पर पूजा अर्चना के बाद भजन-कीर्तन किया जायेगा.

मोर पंख, बांसुरी व पगड़ी की हो रही खरीदारी

जन्माष्टमी को लेकर कोयलांचल के बाजारों में खूब चहल-पहल रही. श्रद्धालु श्री कृष्ण व राधा रानी के लिए पोशाक, बांसुरी, पगड़ी, बांसुरी, पालना, मोर पंख खरीद रहे हैं.

बाजार में क्या है भाव

  • कान्हा का पालना – 250 से 5500 रुपये

  • माखन का मटका – 120 से 180 रुपये

  • पगड़ी -30 से 320 रुपये

  • बांसुरी- 25 से 250 रुपये

  • सिंहासन – 200 से 500 रुपये

  • मोर पंख – दस से बीस रुपये प्रति स्टिक

प्रभात खबर के साथ जन्माष्टमी बनाएं खास

कान्हा का मनभावन रूप हर किसी को भाता है. खासकर माखन चुराते और मटकी फोड़ते कान्हा मन को हर्षित करते हैं. इस जन्माष्टमी को खास बनाने के लिए प्रभात खबर लेकर आया है फोटो काॅन्टेस्ट. इसके तहत अपने बाल गोपाल के कान्हा रूप की मनपसंद तस्वीर हमें भेजें. पाठकों से प्राप्त होने वाली बाल गोपाल की तस्वीरों में से चयनित तस्वीर को प्रभात खबर में प्रकाशित किया जायेगा. आप अपने बच्चे के कान्हा रूप की तस्वीर आठ सितंबर दोपहर तीन बजे तक मोबाइल नंबर 9031942893 पर हमें व्हाट्सएप कर भेज सकते हैं.

Also Read: रांची: 6 व 7 सितंबर को धूमधाम से मनेगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी, बाल गोपाल झांकी व दही-हांडी की होगी प्रतियोगिता

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel