23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shinzo Abe Died: जापान के पूर्व PM को था काशी से गहरा लगाव, PM मोदी ने अपने दोस्त के साथ की थी गंगा आरती

Shinzo Abe Died: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली मार कर हत्या कर दी गयी. जानकारी के मुताबिक, शिंजो आबे को नारा शहर में सुबह गोली मारी गई. भाषण देने के दौरान वह अचानक गिर पड़े.

Shinzo Abe Attacked: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली मार हत्या कर दी गयी. जानकारी के मुताबिक, शिंजो आबे को नारा शहर में सुबह गोली मारी गई. भाषण देने के दौरान वह अचानक गिर पड़े. रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि उनके सीने में गोली मारी गई है. गोली लगने के बाद शिंजो आबे को कार्डिएक अरेस्ट आया. गोली लगने के बाद जपान के पूर्व पीएम की हालत बेहद गंभीर बनी हुई थी.

वहीं जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर हुए हमले को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवेदना व्यक्त की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि मेरे प्रिय मित्र आबे शिंजो पर हुए हमले से बहुत व्यथित हूं. हमारी प्रार्थनाएं उनके, उनके परिवार और जापान के लोगों के साथ हैं. बता दें कि पीएम मोदी और जपान के पूर्व पीएम मोदी की दोस्ती के बारे में सभी जानते हैं. दरअसल शिंजो आबे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास दोस्त हैं और जब भी दोनों राजनयिकों की मुलाकात होती थी तो दोनों में एक अलग ही गर्मजोशी देखने को मिलती थी.

Also Read: जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे को भरी सभा में मारी गयी गोली, हालत नाजुक, VIDEO आया सामने

बता दें कि प्रधानमंत्री रहते हुए जब शिंजो आबे भारत आए थे तो प्रधानमंत्री मोदी उन्हें अपने साथ वाराणसी दर्शन के लिए भी लेकर गए थे. दोनों राष्ट्र प्रमुखों ने यहां साथ में गंगा आरती की थी. इस दौरान शिंजो आबे का भारतीय संस्कृति और सभ्यता के प्रति स्नेह सभी ने देखा था. शिंजो आबे ने पूरी आस्था के साथ PM मोदी के साथ गंगा आरती की थी. वाराणसी प्रवास के दौरान उन्होंने पीएम मोदी को बेहद नजदीक से देखा और समझा. इसके बाद शिंजो आबे भारत से रवाना हुए थे तो उनके दोस्त यानी पीएम नरेंद्र मोदी ने भगवद् गीता भी भेंट की थी.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कर्मठता और विजन के कायल शिंजो आबे ने वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी को काफी नजदीक से देखा और वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर को भी बनवाया. शिंजो आबे जापान के पूर्व प्रधानमंत्री और वर्ष 2012 से वहां की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष हैं. आबे वर्ष 2006 से 2007 तक एक साल के लिए जापान के प्रधानमंत्री रहे. इसके बाद वे फिर 2012 से 2020 तक प्रधानमंत्री चुने गए.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel