22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड बोर्ड की 10वीं व 12वीं साइंस में इस बार भी कोडरमा के बच्चे अव्वल, डीसी आदित्य रंजन ने दी बधाई

डीसी आदित्य रंजन ने कहा कि प्रोजेक्ट रेल और इम्पैक्ट के साथ ही पीएमयू से जुड़े अधिकारियों, कर्मियों व शिक्षकों तथा छात्र छात्राओं ने काफी मेहनत की, जिसका परिणाम है कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी दोनों परीक्षाओं में कोडरमा का रिजल्ट शानदार रहा.

कोडरमा बाजार : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मंगलवार को मैट्रिक और इंटर साइंस परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया. इस वर्ष भी कोडरमा ने बाजी मार ली. जारी परिणाम के मुताबिक मैट्रिक और इंटर साइंस में कोडरमा जिला का रिजल्ट पूरे राज्य में अव्वल रहा है. पिछले वर्ष भी दोनों परीक्षाओं में कोडरमा जिला प्रथम स्थान पर रहा था. परिणाम जारी होने पर के बाद मंगलवार को उपायुक्त आदित्य रंजन ने प्रेस वार्ता कर मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में पूरे राज्य में कोडरमा जिले के अव्वल आने पर सभी को बधाई दी.

डीसी आदित्य रंजन ने कहा कि प्रोजेक्ट रेल और इम्पैक्ट के साथ ही पीएमयू से जुड़े अधिकारियों, कर्मियों व शिक्षकों तथा छात्र छात्राओं ने काफी मेहनत की, जिसका परिणाम है कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी दोनों परीक्षाओं में कोडरमा का रिजल्ट शानदार रहा. इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने बताया कि इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा परिणाम में कोडरमा जिला का रिजल्ट 99.041 है, जो राज्य के सभी जिलों से अधिक है. इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में 12,525 छात्र छात्राएं शामिल हुए थे. इसमें 12405 छात्र-छात्राएं उर्तीण हुए़ इसमें प्रथम श्रेणी से पास होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 9824, द्वितीय श्रेणी से पास होने वाले छात्र छात्राओं की संख्या 2474, जबकि मात्र 107 अभ्यर्थी थर्ड डिवीजन से पास हुए.

Also Read: झारखंड: मैट्रिक में 0.40 % स्टूडेंट्स कम हुए पास, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल से सर्वाधिक 97.03 % पास हुए बच्चे

इसी प्रकार इंटर साइंस में भी कोडरमा का जलवा पूरे राज्य में पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष वर्ष भी बरकरार रहा. इंटर साइंस में जिले का रिजल्ट प्रतिशत 97.20 प्रतिशत रहा, जो पूरे राज्य में सर्वाधिक है़ उन्होंने बताया कि इस वर्ष इंटर साइंस की परीक्षा में 1781 छात्र छात्राएं शामिल हुए थे, जिसमें से 1728 सफल हुए़ इसमें प्रथम श्रेणी से सफल होने वाले छात्र छात्राओं की संख्या 1705 है, जबकि मात्र 23 छात्र छात्राओं ने ही सेकंड डिवीजन प्राप्त किया़ मौके पर डीएफओ सूरज कुमार सिंह, डीडीसी ऋतुराज, एसडीओ संदीप कुमार मीणा आदि मौजूद थे़

Also Read: पिता शिबू सोरेन व भाई बसंत सोरेन के साथ ममेरे भाई के रिसेप्शन में पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, नवदंपती को दी बधाई

पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष के मैट्रिक और इंटर साइंस के रिजल्ट में जिस प्रकार कोडरमा का रिजल्ट पूरे राज्य में अव्वल रहा है, उससे प्रतीत होता है कि दोनों परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं के उम्दा प्रदर्शन में प्रोजेक्ट रेल वरदान साबित हुआ़ बताते चलें कि कोरोना काल के कारण जिले में चौपट शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए तथा छात्र छात्राओं के आत्मविश्वास को जगाने के उद्देश्य को लेकर उपायुक्त आदित्य रंजन के नेतृत्व में जिले में पिछले वर्ष प्रोजेक्ट रेल के माध्यम से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं की तैयारी करवाई गई थी़ इसके लिए डीसी के निर्देश पर विशेषज्ञ शिक्षकों की टीम तैयार की गई थी़ साथ ही प्रोजेक्ट रेल के तहत गठित पीएमयू टीम की जिम्मेवारी तत्कालीन एसडीओ मनीष कुमार को दी गई थी़ टीम में कई अधिकारियों और कर्मियों को शामिल किया गया था़ प्रोजेक्ट रेल के तहत छात्र छात्राओं का साप्ताहिक टेस्ट लिया जाता था़ टेस्ट परीक्षा में विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा तैयार प्रश्नपत्र शामिल रहता था़ डीडीसी ऋतुराज और अन्य अधिकारियों व कर्मियों के कुशल निर्देशन में इस वर्ष भी विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा छात्र छात्राओं की तैयारी करवाई गई और उम्मीद के मुताबिक इस वर्ष भी कोडरमा ने दोनों परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन कर पूरे राज्य में अव्वल स्थान प्राप्त किया.

उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि प्रोजेक्ट रेल, प्रोजेक्ट इम्पैक्ट, पीएमयू सदस्य, सभी शिक्षकों के अथक प्रयास से कोडरमा ने लगातार दूसरे वर्ष भी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर राज्य में अव्वल स्थान प्राप्त किया है़ यह जिले के लिए गौरव का क्षण है़ उन्होंने सफल छात्र छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सबके सहयोग से कोडरमा को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ़

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel