लाइव अपडेट
कोविड-19 को लेकर रांची जिला पूरी तरह सील, एंबुलेंस को भी लेनी होगी इजाजत
कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर रांची जिला को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. बाहर से किसी भी तरह के वाहन के प्रवेश पर रोक होगी. साथ ही रांची से बाहर जाने वाले सभी वाहनों को भी पास लेना पड़ेगा. बिना पास के एंबुलेंस को भी अंदर प्रवेश करने या जिले से बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर रांची के एसएसपी अनीस गुप्ता ने सभी थाना प्रभारियों को यह निर्देश दिया है.
झारखंड में एक दिन में सबसे अधिक 20 कोरोना पॉजिटव मामले सोमवार को आये
सोमवार को झारखंड में सबसे अधिक 20 पॉजिटिव मामले आये हैं. इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 के पार चली गयी है. राज्य में अबतक 103 कोरोना संक्रमित मरीज हो गये हैं. इनमें 13 लोग स्वास्थ्य हुए हैं और तीन लोगों की मौत हो चुकी है. रांची के हॉट स्पॉट हिंदपीढ़ी से लगातार पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं.
झारखंड में कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
हेमंत सरकार का बड़ा फैसला, नहीं खुलेंगी राज्य की दुकानें, पहले वाली व्यवस्था रहेगी कायम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार के निवेदन को नहीं मानते हुए 3 मई तक राज्य की सभी दुकानें बंद रहेंगी. पूर्व लॉकडाउन के दौरान जो दुकानें खुली थी, वो ही खुली रहेगी. लॉक डाउन की अवधि बढ़ाने पर केंद्र सरकार के अगले आदेश के बाद समीक्षा के बाद निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि हिंदपीढ़ी पूरी तरह से सीआरपीएफ के जिम्मे किया गया है. जरूरत पड़ी तो रांची के और जगहों पर सीआरपीएफ की मदद ली जायेगी. रांची जिले के सभी मुख्य सड़कों को पूरी तरह से सील किया किया जाता है, ताकि कोई जिला के अंदर-बाहर नहीं जा सके.
झारखंड में आठ और कोरोना पॉजिटिव मिले
आज दोपहर बाद मिली जानकारी के अनुसार झारखंड में आठ नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. यह सभी संक्रमित राजधानी रांची से हैं. अभी यह जानकारी नहीं मिल पायी है कि संक्रमित राजधानी के किस इलाके से हैं. आठ और मरीज मिलने के बाद झारखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 91 हो गयी है.
लॉकडाउन में होगी सख्ती
रांची के कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद अब लॉकडाउन में अधिक सख्ती बरती जायेगी. राज्य के डीजीपी एम वी राव नेे कहा कि अब लॉकडाउन को सही ढंग से लागू कराने के लिए लगभग सभी क्षेत्रों में सीआरपीएफ की तैनाती की जायेगी. साथ ही डीजीपी ने लोगों से अपील की है कि वह अफवाह ना फैलाये और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पोस्ट सोशल मीडिया पर बिल्कुल शेयर नहीं करें. वहीं रांची में लालपुर स्थित होटल राजस्थान पास बैरिकेडिंग की जा रही है. लोवाडीह से पहली बार कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद नगर निगम द्वारा पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज किया जा रहा है. पिस्का मोड़ में भी नगर निगम द्वारा सेनेटाइज किया जा रहा है.
आदर्श नगर में महिला को किया गया होम क्वारंटाइन
आदर्श नगर कोकर की एक महिला को आज डॉक्टरों की टीम ने होम क्वारंटाइन किया है. आदर्श नगर के वार्ड पार्षद ने बताया कि महिला आज सुबह छपरा से सब्जी वाहन में बैठ कर आयी थी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचित किया. जानकारी होने के बाद पुलिस और डॉक्टर की टीम को सुचित किया गया. जांच के बाद डॉक्टरों ने महिला को होम क्वारंटाइन किया है. महिला अपने पति के साथ घर में रहती है.