लाइव अपडेट
हिंदपीढ़ी से अब तक 23 कोरोना पॉजिटिव
रांची के हिंदपीढ़ी से अब तक 23 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, आज फिर से उस इलाके में कोरोना का केस मिला है, आपको बता दें कि जिले में कोरोना का पहला मामला 31 मार्च को आया था.
हिंदपीढ़ी में मिला कोरोना का एक और पॉजिटिव मरीज
रांची के हिंदपीढ़ी में कोरोना का एक और पॉजिटिव मिला है, जिसके कारण प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 46 हो गई है जबकि इससे मरने वालों की संख्या 3 है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव मदन कुलकर्णी ने दी.
लेकव्यू से कूदकर जान देने वाले व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव
रांची बरयातू लेकव्यू अस्पताल से कूदकर जान देने वाले युवक की रिपोत नेगेटिव आई है, आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व आईएएस ऑफिसर की कोरोना से मौत हो गयी थी वो बरयातू स्थित एक अपार्टमेंट में रहते थे, जिसके बाद प्रशासन ने उस अपार्टमेंट में काम करने वाले युवक को क्वारेंटाइन कर दिया था. जिसके बाद उस युवक ने डर से आत्महत्या कर ली थी.
मास्क पहनना अनिवार्य, थूकने पर बैन
कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए राज्य में सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर बैन कर दिया गया है. पकड़े जाने पर कानूनन कार्रवाई की जायेगी. साथ ही नये निर्देशों के अनुसार राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.
झारखंड में कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.