22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Foundation Day 2022: लातेहार के ललमटिया डैम की खूबसूरती पर्यटकों को करती है आकर्षित

Jharkhand Foundation Day 2022: लातेहार के ललमटिया डैम की खूबसूरती सबका मन मोह लेती है. ये डैम तपा पहाड़ की गोद में है. लातेहार के उपविकास आयुक्त सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नौका विहार, ट्रैकिंग जैसे आयोजन पर विचार किया जा रहा है.

Jharkhand Foundation Day 2022: झारखंड के लातेहार जिले में नेतरहाट, लोध जलप्रपात एवं बेतला नेशनल पार्क समेत कई खूबसूरत पर्यटन स्थल पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. इसके इतर यहां ऐसी जगह भी है जो बेहद खूबसूरत है, पर अभी तक दुनिया के सामने नहीं आ पाई है. ऐसा ही है ललमटिया डैम, जहां की खूबसूरती सबका मन मोह लेती है. ये डैम तपा पहाड़ की गोद में है. लातेहार के उपविकास आयुक्त सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नौका विहार, ट्रैकिंग जैसे आयोजन पर विचार किया जा रहा है.

लाल माटी का है इलाका

लातेहार मुख्यालय से हेरहंज भाया नवादा पथ पर मात्र ढाई किलोमीटर दूरी पर जिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने से जाने वाले रास्ते में है ललमटिया डैम. ये प्रकृति का अनुपम उपहार है. लाल माटी का इलाका होने के कारण इसका नाम ललमटिया डैम पड़ा. ये डैम तपा पहाड़ की गोद में है. तत्कालीन उपायुक्त अबू इमरान की पहल पर हुए सौंदर्यीकरण से यह स्थल और भी रमणिक हो गया है. यहां का वातावरण बिल्कुल शांत है. यही वजह है कि सुकून के लिए लोग यहां घंटों समय बिताते हैं.

Also Read: अडानी गोंदलपुरा कोल ब्लॉक अधिग्रहण : रैयतों ने मौन धारण कर ग्रामसभा का किया विरोध, बैरंग लौटे अफसर

सुरक्षा की है व्यवस्था

ललमटिया डैम में सुरक्षा के लिए हमेशा पुलिस ड्यूटी पर रहती है. स्थानीय लोगों को यहां रोजगार से भी जोड़ा गया है. दुकान चलाने वाले भी स्थानीय हैं. उन्होंने कहा कि अधिक टूरिस्ट आएंगे, तो यहां की तस्वीर और बदल सकती है.

Also Read: XLRI में सीएचआरओ कॉन्क्लेव संपन्न, राणावीर सिन्हा बोले-टाटा ने दुनिया को दिया आठ घंटे का वर्क कल्चर

रोजगार के बढ़ेंगे अवसर

लातेहार के उपविकास आयुक्त सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि ललमटिया डैम में आने वाले दिनों में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नौका विहार, ट्रैकिंग जैसे आयोजन किए जाने पर विचार किया जा रहा है. यहां की देखरेख स्थानीय लोगों के माध्यम से करायी जायेगी, ताकि उन्हें रोजगार मिल सके.

रिपोर्ट : सैकत, मेदिनीनगर, पलामू

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel