23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड पुलिस को बड़ी कामयाबी, सरायकेला से 1 करोड़ का इनामी नक्सली गिरफ्तार, कई राज्यों का था प्रमुख

1 करोड़ का इनामी नक्सली प्रशांत बोस सरायकेला से गिरफ्तार हो गए हैं. वो झारखंड, बिहार, बंगाल समेत कई राज्यों के प्रमुख थे. उन्हें नक्सलियों का सबसे बड़ा विचारक माना जाता है.

सरायकेला : एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस उर्फ किशन दा उर्फ मनीष उर्फ बूढ़ा (पिता : ज्योतिंद्र नाथ सान्याल) को पत्नी शीला मरांडी के साथ पुलिस ने शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे गिरफ्तार कर लिया. दोनों ही माओवादी पोलित ब्यूरो के सदस्य हैं. प्रशांत बोस को देश में नक्सलियों का सबसे बड़ा विचारक माना जाता है. इनका काम एक से दूसरे राज्य में घूमकर माओवादियों की विचारधारा को बढ़ाना है. इनकी गिरफ्तारी सरायकेला के चांडिल कांड्रा चौका मार्ग पर टोल गेट के पास हुई. एक वरीय अधिकारी ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

पारसनाथ से वापस आ रहे थे : प्रशांत बोस (74 वर्ष) और उनकी पत्नी शीला (57 वर्ष) वाहन से गिरिडीह के पारसनाथ से वापस आ रहे थे. इसी क्रम में कांड्रा गिद्दीबेड़ा टोल प्लाजा के पास पहुंच कर चालक टोल देने के लिए रुका. इसी दौरान सादे लिबास में पहले से तैयार पुलिसकर्मियों ने उन्हें दबोच लिया. इन्हें पश्चिम बंगाल इलाज के लिए जाना था. इनके अलावा वाहन से एक महिला और एक चालक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.

बोस माओवादियों के ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो के सचिव थे. इनके जिम्मे झारखंड-बिहार की स्पेशल एरिया कमेटी, पूर्वी बिहार-पूर्वोत्तर झारखंड, पश्चिम बंगाल स्टेट कमेटी, छत्तीसगढ़ स्पेशल कमेटी और असम स्टेट स्पेशल कमेटी थी. इनकी गिरफ्तारी के लिए छह स्काॅर्पियो से पुलिस के अफसर और जवान सिविल ड्रेस में गये थे. गिरफ्तारी के बाद उन्हें रांची लाकर गुप्त स्थान पर पुलिस के वरीय अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.

तीन-चार माह से की जा रही थी निगरानी :

बोस की गतिविधि पर तीन-चार माह से खुफिया एजेंसियां पैनी नजर रखे हुए थी. बोस की गिरफ्तारी के वक्त खुफिया टीम भी मौजूद थी. श्री बोस पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के जादवपुर गांव के निवासी हैं. इनकी पत्नी शीला मरांडी धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र के नावाटांड़ गांव की निवासी हैं. बोस पर झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल, ओड़िशा और छत्तीसगढ़ की सरकारों ने भी इनाम रखा हुआ है. हालांकि इनकी पत्नी शीला मरांडी पर झारखंड में कोई केस नहीं है, वहीं प्रशांत पर सैंकड़ों केस है.

अब भी एक करोड़ के तीन इनामी हैं संगठन में

प्रशांत बोस के बाद झारखंड में माओवादी संगठन में मिसिर बेसरा उर्फ भास्कर उर्फ सुनिर्मल नंबर दो हैं. बोस के पकड़े जाने के बाद मिसिर बेसरा संगठन में नंबर एक हो गये हैं. मिसिर बेसरा के बाद असीम मंडल उर्फ आकाश उर्फ तिमिर और अनल दा उर्फ तूफान पतिराम मांझी हैं. इन तीनों पर भी एक-एक करोड़ रुपये का इनाम है. मिसिर बेसरा माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य हैं, जबकि असीम मंडल और अनल दा सेंट्रल कमेटी मेंबर हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel