26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Naxal Attack: कोल्हान में एक बार फिर नक्सली हमला, घायल SI को एयरलिफ्ट कर भेजा रांची

Jharkhand Naxal Attack: कोल्हान फॉरेस्ट रेंज में नक्सलियों ने एक बार फिर IED ब्लास्ट कर सुरक्षाबल को निशाना बनाया है. जिसकी चपेट में आने से सीआरपीएफ 197 बटालियन के सब इंस्पेक्टर जख्मी हो गये. उन्हें एयर लिफ्ट कर इलाज के लिये रांची भेजा गया है.

Jharkhand Naxal Attack: चाईबासा के मुफसिल थाना अंतर्गत जोजोहातु गांव में एक बार फिर भाकपा माओवादी नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर सुरक्षाबल को निशाना बनाया है. जिसकी चपेट में आने से सीआरपीएफ 197 बटालियन के सब इंस्पेक्टर इसार अली जख्मी हो गये. घटना के बाद उन्हें एयर लिफ्ट कर इलाज के लिये रांची भेजा गया है. इसके साथ ही पंद्रह दिनों में नक्सलियों द्वारा किये गये आइइडी विस्फोट में अब तक 11 जवान घायल हो चुके हैं.

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि करते हुये बताया है कि सुरक्षा बल सुबह में सर्च अभियान चला रहे थे. इसी बीच सुबह करीब 8 बजे मुफस्सिल थानांतर्गत जोजोहातु से अंजेदबेडा के बीच नक्सलियों ने सुरक्षाबलो को टार्गेट कर आईईडी विफस्फोट कर दिया, जिससे उक्त जवान जख्मी हो गये. उन्होंने बताया कि घटना के बाद जख्मी जवान को इलाज के लिये एयर लिफ्ट कर हेलीकॉप्टर से रांची भेजे गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. उक्त जख्मी पदाधिकारी की स्थिति स्थिर बतायी गयी है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान चलाने के क्रम में एक जिंदा जिंदा पाइप आईईडी बरामद भी किया है, जिसे बम निरोधक दस्ता की सहायता से मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी है. गौरतलब है कि जिला पुलिस व सुरक्षा बल द्वारा पिछले 11 जनवरी से नक्सलियों के खिलाफ टोंटों, मुफस्सिल व गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कोल्हान फॉरेस्ट रेंज में अभियान चलाया जा रहा है.

बता दें कि इससे पहले 11 जनवरी को मुठभेड़ नक्सल प्रभावित पश्चिमी सिंहभूम जिला के टोंटो थाना क्षेत्र में स्थित जंगल में पुलिस बलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गयी थी. इसमें पुलिस बल के 6 जवान घायल हो गये थे. पुलिस एवं सुरक्षा बलों को देखते ही नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी. इसी दौरान माओवादियों ने आईईडी विस्फोट भी कर दिया था. पुलिस बल और नक्सलियों के बीच आधा घंटा तक मुठभेड़ हुई थी.

Also Read: झारखंड में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 6 जवान घायल, पुलिस का दावा- माओवादियों को हुआ भारी नुकसान

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel