24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिमी सिंहभूम में सुरक्षाबलों ने फेरा नक्सलियों के मंसूबों पर पानी, दो IED बरामद

साथ ही जवानों ने कोल्हान वन क्षेत्र अंगतर्गत टोंटो के तुम्बाहका व प्रधानघाट के आस-पास के पहाड़ी क्षेत्रों में बने पुराने अस्थायी नक्सली कैंप को भी ध्वस्त कर दिया. उक्त कैंप में करीब 25 से 30 लोगों के रूकने की व्यवस्था थी.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस व सुरक्षाबलों के जवानों ने एक बार नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. दरअसल जवानों को गोइलकेरा थाना क्षेत्र के हाथीबुरू से लोवाबेड़ा के बीच पहाड़ी मार्ग पर दो आईईडी को बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की पूरी तैयारी कर ली थी. बताया जाता है कि गुरूवार को सुरक्षाबलों के जवान नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रहे थे. इसी क्रम में गोइलकेरा के हाथीबुरू से लोवा बेड़ा के बीच दो आईईडी को बरामद कर लिया.

साथ ही जवानों ने कोल्हान वन क्षेत्र अंगतर्गत टोंटो के तुम्बाहका व प्रधानघाट के आस-पास के पहाड़ी क्षेत्रों में बने पुराने अस्थायी नक्सली कैंप को भी ध्वस्त कर दिया. उक्त कैंप में करीब 25 से 30 लोगों के रूकने की व्यवस्था थी. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों द्वारा बनाया गया कैंप करीब तीन- चार माह पुराना है. कैंप से चूल्हा व कुछ पुराने सामान बरामद किये गये हैं, जो इस्तेमाल लायक नहीं थे.

Also Read: पश्चिमी सिंहभूम : जंगल काटने के मामले में मुख्य साजिशकर्ता समेत 20 से अधिक पर मामला दर्ज

गौरतलब है कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ते के सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में सक्रिय हैं. इस वजह से जिला पुलिस के कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर व सीआरपीएफ के बिभिन्न कंपनी के जवानों द्वारा लगातार अभियान सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

ये अभियान 10 अक्तूबर 2023 से ही गोईलकेरा थानांतर्गत कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह गांव के सीमावर्त्ती क्षेत्र व टोंटो थानांतर्गत हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्त्ती क्षेत्र में लगातार जारी है. हाल ही में पांच और छह केजी के एक- एक आईईडी बरामद किये गये थे. जिसे सुरक्षा बलों ने बम निरोधक दस्ता की सहायता से मौके पर ही नष्ट कर दिया था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ ये अभियान लगातार जारी रहेगी.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel