23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दहकते शोलों पर नंगे पांव चल कर अपने आराध्य के प्रति श्रद्धालु दिखाते हैं श्रद्धा, जानें क्या है मान्यता

सरायकेला के ऊकरी गांव में दशहरा के दूसरे दिन श्रद्धालु नंगे पांव दहकते अंगारे पर चल कर अपने आरध्य के प्रति भक्तिभाव दिखाते हैं. इस दौरान महिला-पुरुष नंगे पांव दहकते शोले को पार करते हैं. पिछले कई वर्षों से चली आ रही यह परंपरा आज भी जारी है.

Jharkhand News (प्रताप मिश्रा, सरायकेला) : अपने आराध्य को खुश करने के लिए भक्त कितने भी कष्ठ सहते हैं. कांटों भरा सेज में सोने से लेकर दहकते शोलों में भी नंगे पांव चल कर अपनी आराध्य के प्रति भक्ति दिखाते हैं. इस दौरान उन्हें लाख कष्ठ सहने पडे, लेकिन उफ तक नहीं करते हैं.

सरायकेला जिला अंतर्गत ऊकरी गांव में दशहरे के दूसरे दिन शनिवार (16 अक्टूबर, 2021) को मां दुर्गा के भक्तों ने जलते अंगारों पर नंगे पांव चलकर अपनी भक्ति दिखायी. नवरात्र के दशमी के दूसरे दिन गांव में यह परंपरा कई वर्षों से चलती आ रही है, जो आज तक जारी है.

Also Read: नवरात्र में मां भद्रकाली मंदिर में बिना स्लॉट बुकिंग कराये श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, जानें क्या है व्यवस्था

माता की पूजा के लिए महिलाएं कलश यात्रा निकालती है. स्थानीय सोना नदी से कलश यात्रा निकाली जाती है. नदी से कलश लाने के बाद पूजा स्थल पर स्थापित किया जाता है. फिर शुरू होती है पूजा-अर्चना. इसके बाद भोक्ता बने श्रद्धालुओं ने दहकते शोलों पर नंगे पांव चल कर अपने आराध्य के प्रति भक्ति दर्शायी. कोरोना संकट के कारण इस साल भी सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा अर्चना किया गया.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel