28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांव की सरकार : लातेहार के 3 प्रखंड में चुनाव, 569 पदों के लिए एक लाख से अधिक वोटर्स करेंगे वोटिंग

लातेहार के तीन प्रखंड लातेहार, चंदवा और सरयू में पहले चरण का चुनाव 14 मई को है. तीन प्रखंड में 569 प्रत्याशियों को एक लाख से अधिक वोटर्स चुनेंगे. मतदान को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदान कर्मी भी अपने-अपने बूथों पर पहुंचे गये हैं.

Jharkhand Panchayat Chunav: लातेहार जिला के तीन प्रखंड में पहले चरण का पंचायत चुनाव है. 14 मई को पहले चरण में लातेहार, चंदवा और सरयू प्रखंड में चुनाव होना है, जबकि 17 मई को मतगणना है. पहले चरण के चुनाव की तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. जिला खेल स्टेडियम से पोलिंग पार्टियों को सामग्री के साथ रवाना किया गया. लातेहार जिला उग्रवाद प्रभावित जिला है. उग्रवाद प्रभावित लातेहार जिले में 667 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं.

प्रखंडवार पदों की स्थित

लातेहार प्रखंड में 18 मुखिया, 23 पंचायत समिति सदस्य, 236 वार्ड सदस्य तथा दो जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव होना है. वहीं, चंदवा प्रखंड में 17 मुखिया, 21 पंचायत समिति सदस्य, 212 वार्ड सदस्य, दो जिला परिषद तथा नवसृजित सरयू प्रखंड में तीन मुखिया, तीन पंचायत समिति सदस्य तथा 24 वार्ड सदस्य और एक जिला परिषद पद के लिए चुनाव होना है.

प्रखंड : मुखिया : पंचायत समिति सदस्य : वार्ड सदस्य : जिला परिषद सदस्य
लातेहार : 18 : 23 : 236 : 02
चंदवा : 17 : 21 : 212 : 02
सरयू : 03 : 03 : 24 : 01

एक लाख से अधिक वोटर्स करेंगे वोट

जिले में 5,02,462 मतदाता हैं, जिसमें 2,56,546 पुरुष तथा 2,45,916 महिला मतदाता हैं. पहले चरण में मुखिया, जिला परिषद सदस्य, पंसस एवं वार्ड सदस्यों के कुल 569 पदों के लिए 1,71,480 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे.

प्रखंडवार मतदाताओं की संख्या
प्रखंड : पुरुष : महिला

लातेहार : 44363 : 42039
चंदवा : 38554 : 37437
सरयू : 4527 : 4560

जिलें में 1396 मतदान केंद्र

जिले में कुल 1396 मतदान केंद्र हैं, जिसमें 124 सामान्य मतदान केंद्र है, जबकि 605 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं. पहले चरण के चुनाव में सरयू प्रखंड के सभी 24 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील हैं, जबकि यहां 20 भवनों में मतदान केंद्र बनाया गया है. इसके अलावा लातेहार प्रखंड के 236 मतदान केंद्रों में 38 सामान्य, 101 संवेदनशील एवं 97 अति संवेदनशील तथा चंदवा प्रखंड के 212 मतदान केंद्रों में 44 सामान्य, 88 संवेदनशील एवं 80 अति संवेदनशील है. पंचायत चुनाव को लेकर जिले में 11 कोषांग का गठन किया गया है.

रिपोर्ट : चंद्रप्रकाश सिंह, लातेहार.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel