28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांव की सरकार : चक्रधरपुर के 3 जिला परिषद सीट महिलाओं के लिए आरक्षित, चुनावी मैदान में हैं 12 प्रत्याशी

पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर प्रखंड के 3 जिला परिषद की सीटों के लिए 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. तीनों सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हो जाने के बाद कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

Jharkhand Panchayat Chunav: पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर प्रखंड में तीन जिला परिषद की सीटें हैं. जिसे चक्रधरपुर एक, दो और तीन में विभाजित किया गया है. इन तीनों सीटों को महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया है. इस कारण आरक्षण की नीति पर कई सवाल भी उठे. वहीं, मनोहरपुर में जिला परिषद की दो सीटें हैं. जिसे महिला आरक्षण से मुक्त रखा गया है और चक्रधरपुर के तीन सीटों पर एक को भी महिला आरक्षण से अलग नहीं किये जाने पर सवाल हो रहे है. इन सवालों के बीच ही तीन सीटों पर कुल 12 महिलाएं अपनी किस्मत आजमा रही हैं.

तीन जिला परिषद में 23 पंचायतें

बता दें कि चक्रधरपुर में 23 पंचायत हैं. इन 23 पंचायतों को तीन भागों में बांट कर जिला परिषद की सीटें निर्धारित की गई हैं. जिला परिषद भाग एक और दो में 8-8 तथा भाग तीन में 7 पंचायतों को शामिल किया गया है. जिला परिषद की इस सीट पर भी रोचक मुकाबला होने की संभावना है.

जिला परिषद के चुनाव में ये हैं प्रत्याशी

जिला परिषद भाग संख्या- एक : इस सीट के लिए भूमिका मुंडा, लक्ष्मी हांसदा एवं जेमा गागराई प्रत्याशी हैं. भूमिका मुंडा पिछले सत्र में भी इस सीट से जिला परिषद की सदस्य रह चुकी है. वह आजसू के जिला अध्यक्ष रामलाल मुंडा की पत्नी है. लक्ष्मी हांसदा भी पिछला चुनाव लड़ी थी और शिकस्त खायी थी. लक्ष्मी पेशे से वकील रह चुकी है.

Also Read: रांची के बुढ़मू प्रखंड में मुखिया सीट पर महिला प्रत्याशियों की बढ़ी दावेदारी, एक बार मौका देने की अपील

जिला परिषद भाग संख्या- दो : इस सीट के लिए नयना देवी, जयंती सामड, श्रीमती नायक और लादुरी हांसदा प्रत्याशी हैं. नयना देवी झामुमो विधायक प्रतिनिधि सह झारखंड पिछड़ी मोर्चा के संरक्षक जय जगन्नाथ प्रधान की भाभी है. पिछले सत्र में नयना देवी पंचायत समिति सदस्य का चुनाव जीतकर चक्रधरपुर की उपप्रमुख बनी थी. इस सीट से चुनाव लड़ रही जयंती सामड के पास राजनीति का लंबा अनुभव है. वह तकरीबन 30 साल से सियासत में हैं. कांग्रेस से दो बार विधायक की दावेदारी भी कर चुकी थी. श्रीमती नायक चैनपुर से पंचायत समिति सदस्य रह चुकी है.

जिला परिषद भाग संख्या- तीन : इस सीट पर 3 मेंजो हेंब्रम, मीना जोंको, जमुना टोप्पो, पुष्पा मुंडा, लक्ष्मी देवगम प्रत्याशी हैं. मेंजो पूर्व में पदमपुर पंचायत की मुखिया रह चुकी है. इस बार उसके पति पीरू हेंब्रम मुखिया का चुनाव लड़ रहे हैं. यह सीट सबसे छोटा है, लेकिन प्रत्याशी भाग संख्या-एक और दो से अधिक है.

जिला परिषद सीटों का विवरण

जिला परिषद : प्रत्याशी : पंचायत
भाग संख्या- एक : भूमिका मुंडा, लक्ष्मी हांसदा, जेमा गागराई : भरनिया, होयोहातु, इटिहासा, सुरबुड़ा, गोपीनाथपुर, हतनातोड़ांग, केनके, नलिया
भाग संख्या- दो : नयना देवी, जयंती सामाड, अनीता नायक, लादुरी हांसदा : केरा, सिमिदीरी, हथिया, कोलचकड़ा, केंदो, चंद्री, चैनपुर, इटोर
भाग संख्या- तीन : मेंजो हेंब्रम, मीना जोंको, जमुना टोप्पो, पुष्पा मुंडा, लक्ष्मी देवगम : बाईपी, कुलीतोड़ांग, गुलकेड़ा, सिलफोड़ी, पदमपुर, जामिद, आसनतलिया

Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव : गुमला जिले में 770 छोटी-बड़ी वाहनों की जरूरत,गाड़ियों को सीज करने का कार्य शुरू

रिपोर्ट : शीन अनवर, चक्रधरपुर, पश्चिमी सिंहभूम.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel