30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के हजारीबाग पुलिस लाइन में चली गोली, पुलिसकर्मी की मौत या खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

झारखंड के हजारीबाग पुलिस लाइन में पुलिसकर्मी राम कुमार महतो को खुद को गोली मारते या राइफल से खुद गोली चलने की घटना को किसी ने नहीं देखा. उसका शव चबूतरे के पास पड़ा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Jharkhand Crime News, हजारीबाग न्यूज (शंकर प्रसाद) : झारखंड के हजारीबाग पुलिस लाइन में प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मी रामकुमार महतो का शव गुरुवार की अहले सुबह पुलिस लाइन के चबूतरे के पास मिला है. ये खुदकुशी है या मैग्जीन निकालने के क्रम में गोली चलने से उसकी मौत हुई है. इसकी जांच की जा रही है.

शव मिलते ही तत्काल पुलिस लाइन के पुलिस कर्मी वरीय अधिकारियों को जानकारी देकर एचएमसीएच ले गए. मेंस एसोसिएशन के मंत्री भीखू पासवान ने कहा कि पुलिस कर्मी रामकुमार महतो ने खुद की सर्विस राइफल से गोली मारी है या राइफल की मैग्जीन निकालने के क्रम में गोली चलने से उसकी मौत हुई है. यह जांच का विषय है.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन झारखंड के इन 33 जवानों को देंगे बिरसा पदक, 15 अगस्त को करेंगे सम्मानित

मेंस एसोसिएशन के मंत्री भीखू पासवान ने बताया कि 11 अगस्त की देर रात स्काउट ड्यूटी से करीब नौ बजे रात राम कुमार महतो उतरा था. किसी ने उसे खुद को गोली मारते या राइफल से खुद गोली चलने की घटना को नहीं देखा. गुरुवार की सुबह उसका शव पुलिस लाइन ग्राउंड में बने चबूतरे के पास पड़ा देखा. पुलिस कर्मी की गर्दन से लगकर गोली सिर से निकली है. मृतक रामकुमार के तीन लड़के और एक लड़की हैं. वह परिवार के साथ रहता था. मृतक जवान की उम्र 54 वर्ष बतायी जा रही है. मृतक का घर चतरा जिले के हंटरगंज स्थिति जोरी में था. मृतक के पिता का नाम स्वर्गीय जगदेव महतो है.

Also Read: झारखंड के पूर्व CM के प्रधान सचिव के आप्त सचिव के माता-पिता की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

एसपी मनोज रतन चोथे ने कहा कि पुलिस कर्मी रामकुमार महतो ने गोली मारकर खुदकुशी की है या सर्विस इंसास राइफल से खुद गोली चलने से मौत हुई है. इसकी जांच करने में पुलिस जुट गई है. उसका शव पुलिस लाइन मैदान के चबूतरे पर देखा गया, जहां झंडोत्तोलन होता है. अहले सुबह करीब 4.15 बजे जब अन्य पुलिसकर्मी पुलिस केंद्र स्थित चबूतरे की ओर गये तो उसका शव पड़ा देखा.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel