26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jio Recharge पर बड़ी बचत का ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा

Jio Recharge Plan: रिलायंस जियो के प्रीपेड रीचार्ज प्लान 1 दिसंबर से महंगे होने वाले हैं (Reliance Jio Prepaid Plans Price Hike). ऐसे में अगर आप अपनी जेब पर पड़ने वाला यह बोझ कम करना चाहते हैं तो जियो रीचार्ज पर आपके पास 480 रुपये तक बचाने का मौका है.

Jio Recharge Plan: रिलायंस जियो के प्रीपेड रीचार्ज प्लान 1 दिसंबर से महंगे होने वाले हैं (Reliance Jio Prepaid Plans Price Hike). ऐसे में अगर आप अपनी जेब पर पड़ने वाला यह बोझ कम करना चाहते हैं तो जियो रीचार्ज पर आपके पास 480 रुपये तक बचाने का मौका है. लेकिन जल्दी करें आपके पास सिर्फ आज भर का ही समय है.

मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) की तरफ से टैरिफ प्लान की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया गया है. जियो की तरफ से अपने टैरिफ और डेटा ऐड-ऑन प्लान में 20 से 21 फीसदी तक का इजाफा किया गया है. नये रेट्स 1 दिसंबर 2021 से लागू हो रहे हैं. ऐसे ग्राहक के पास आज यानी 30 नवंबर को सस्ते में जियो रिचार्ज प्लान कराने का आखिरी मौका है. 30 नवंबर की रात 12 बजे से पहले जियो रिचार्ज कराने पर आपके पास 480 रुपये तक बचाने का मौका है.

Also Read: Reliance Jio ने दिया झटका, 480 रुपये तक महंगे हुए रीचार्ज प्लान, देखें नये रेट्स
जियो के इस प्लान पर होगी 480 रुपये की बचत

जियो के सालाना प्लान में सबसे ज्यादा 480 रुपये की बचत होगी. फिलहाल जियो का सालाना रीचार्ज प्लान 2399 रुपये में आता है, जो 1 दिसंबर यानी कल से 2879 रुपये में आयेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है. इस प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा के साथ जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है.

Undefined
Jio recharge पर बड़ी बचत का ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा 3

Jio का कौन-सा प्लान हुआ कितना महंगा?

जियो के सबसे सस्ते प्लान से शुरुआत करें, तो 75 रुपये वाले Jio Plan के लिए अब यूजर्स को 91 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अनलिमिटेड प्लान्स की बात करें तो 129 रुपये वाले प्लान के लिए अब 155 रुपये, 149 रुपये वाले प्लान के लिए 179 रुपये, 199 रुपये वाले प्लान के लिए 239 रुपये, 249 रुपये वाले प्लान के लिए 299 रुपये, 399 रुपये वाले प्लान के लिए 479 रुपये, 444 रुपये वाले प्लान के लिए अब 533 रुपये खर्च करने होंगे.

Also Read: Jio Recharge Plan Hike: आपकी जेब पर कितना बढ़ेगा बोझ, कौन-सा प्लान हुआ कितना महंगा? यहां समझें पूरा गणित

329 रुपये वाले जियो वैल्यू प्लान की कीमत अब 395 रुपये, 555 रुपये वाले प्लान के लिए 666 रुपये, 599 रुपये वाले प्लान के लिए 719 रुपये, 1299 रुपये वाले प्लान के लिए 1559 रुपये और 2399 रुपये वाले प्लान के लिए अब आप लोगों को 2879 रुपये का खर्च आयेगा. इस एन्युअल प्लान के लिए 480 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे.

Jio के डेटा प्लान भी हो गए महंगे

जियो के अनलिमिटेड प्लान्स के अलावा जियो डेटा वाउचर भी महंगे हो गए हैं. 51 रुपये वाले Jio Data Voucher के लिए अब यूजर्स को 61 रुपये, 101 रुपये वाले प्लान के लिए 121 रुपये तो वहीं 251 रुपये वाले प्लान के लिए अब आप लोगों को 301 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

Also Read: Airtel और Vi ने नंबर पोर्टेबिलिटी में लगाया अड़ंगा, 2G कस्टमर्स को रोकने की कोशिश

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel