24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी केस में जितेंद्र सिंह बिसेन ने दी सफाई, वकील पर लगाया केस वापसी की अफवाह का आरोप

सर्वे की बात पर जितेंद्र सिंह बिसेन ने कहा, 'सर्वे मुझे लगता है लगभग 1 हफ्ते के लिए टलेगा. मगर सर्वे होकर रहेगा. विश्व वैदिक सनातन संघ के सभी पदाधिकारियों में से कुछ लोगों को लेकर के हम नए फ्रेश वकालतनामा फाइल करेंगे. राखी सिंह बनाम सहित पांच महिलाओं का मुकदमा अपनी जगह रहेगा.'

Varanasi News: श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी प्रकरण में विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन अपने बयान से पलट गए हैं. उन्होंने कहा, ‘हम कोई भी मुकदमा वापस नहीं ले रहे हैं. मेरे बयान को गलत तरीके से कुछ लोगों ने पेश किया है. मैं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह स्पष्ट कहना चाहूंगा कि हमारे अधिवक्ता सुरेंद्र त्रिपाठी हमसे बिना कोई विचार-विमर्श किये ही यह अफवाह फैला रहे हैं. इसलिए हम उन्हें अपने सभी मुकदमों से तत्काल प्रभाव से मुक्त करते हैं. वे अब हमारे किसी मुकदमों को नही लड़ेंगे.’

शासन-प्रशासन पता करे कौन फैला रहा अफवाह? 

सर्वे की बात पर जितेंद्र सिंह बिसेन ने कहा, ‘सर्वे मुझे लगता है लगभग 1 हफ्ते के लिए टलेगा. मगर सर्वे होकर रहेगा. विश्व वैदिक सनातन संघ के सभी पदाधिकारियों में से कुछ लोगों को लेकर के हम नए फ्रेश वकालतनामा फाइल करेंगे. राखी सिंह बनाम सहित पांच महिलाओं का मुकदमा अपनी जगह रहेगा. हम इसके अलावा भी संघ के कुछ बाहरी व भीतरी व्यक्तियों को लेकर के अलग मुकदमा फाइल करने की तैयारी में हैं.’ उन्‍होंने इससे आगे कहा, ‘मीडिया में अफवाह फैली हुई है कि राखी सिंह केस विथड्राॅ कर रही हैं. राखी सिंह का और मेरा गलत बयान फैलाया जा रहा है कि हम मुकदमा वापस ले रहे हैं. कुछ लोग मेरे विरोध में षड्यंत्र रच रहे हैं. राखी सिंह विश्व वैदिक सनातन संघ की फाउंडर मेम्बर हैं. इसके नाते भी वह इस केस से बाहर नहीं हो सकती हैं. मैं शासन-प्रशासन से यह कहूंगा कि वे इसकी पुष्टि करे कि ये झूठी खबर कौन फैला रहा है?’

रिपोर्ट : विपिन सिंह

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel