28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

John Abraham और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर बताया कैसे आए इसकी चपेट में

साल 2022 के शुरुआत में ही बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं. एक्टर ने ये खबर फैंस के साथ खुद शेयर की.

John Abraham Corona Positive: कोरोना वायरस एक बार फिर से देश में तेजी से फैल रहा है. कोरोना का डर लोगों को सता रहा है. कोरोना का कहर फिल्म इंडस्ट्री पर भी देखने मिल रहा है. पिछले साल कई बॉलीवुड सेलेब्स इसकी चपेट में आ गए थे. अब इस साल के शुरुआत होते ही बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) भी कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं. एक्टर ने ये खबर फैंस के साथ खुद शेयर की.

जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया दोनों ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एक्टर ने अपने इंस्टा स्टोरी पर ये जानकारी दी. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, मैं तीन दिन पहले एक ऐसे इंसान के संपर्क में था जिसके बारे में बाद में पता चला उसे कोविड है. प्रिया और मैं कोविड पॉजिटिव हो गए हैं. हमने खुद को घर में क्वारन्टीन कर लिया है इसलिए अब हम किसी के संपर्क में नहीं हैं.

आगे जॉन अब्राहम ने अपने पोस्ट में लिखा, हम दोनों ने वैक्सीन लगवा लिया था और हमें इस समय हल्के लक्षण हैं कृपया अपना ख्याल रखें और स्वस्थ रहें. मास्क जरूर पहनें. वहीं, कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. अबतक नोरा फतेही, करीना कपूर, अमृता अरोड़ा, अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, रिया कपूर की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

Undefined
John abraham और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर बताया कैसे आए इसकी चपेट में 3

जॉन अब्राहम का पिछले महीने उनके बर्थडे से कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था. हालांकि हैक हुआ था या नहीं, इसपर कन्फर्म कहा नहीं जा सकता. लेकिन उनके इंस्टा पर एक भी पोस्ट नहीं दिख रहा था. सबकुछ खाली था और जीरो पोस्ट दिखाई दे रहा था. हालांकि कुछ दिन बाद उनका अकाउंट पहले की ही तरह नजर आने लगा था.

Also Read: मिस्र में Shahrukh Khan का फैन निकला ट्रैवल एजेंट, इंडियन महिला की इस तरह की मदद,जानें पूरा मामला

फिल्मों की बात करें तो जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2 पिछले साल रिलीज हुई. लेकिन फिल्म ने कोई कमाल नहीं दिखाया. बॉक्स ऑफिस पर भी इसने कोई खास कमाई नहीं की. इस मूवी में उनके साथ दिव्या खोसला नजर आई थी. वहीं, उनकी आने वाली फिल्न पठान हैं, जिसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel