25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jugjugg Jeeyo box office collection day 1: वरुण धवन की फिल्म का चला जादू, पहले दिन कमाए इतने करोड़

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'जुग जुग जियो' का जादू बॉक्स ऑफिस पर चल गया. फिल्म की कमाई की बात करें तो पहले दिन इसने अच्छा कलेक्शन किया.

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म जुग जुग जियो (JugJugg Jeeyo) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिल रहा है. ये फिल्म देश में करीब ढाई हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. जुग जुग जियो एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसमें शादी, रोमांस के बाद बात तलाक तक पहुंच जाती है. बड़े पर्दे पर कियारा और वरुण की जोड़ी ऑडियंस का दिल जीत रही है. फिल्म ने पहले दिन शानदार कमाई की है.

फिल्म ने पहले दिन की इतनी कमाई

जुगजुग जियो ने पहले दिन 9.28 करोड़ की कमाई की. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन को शेयर किया. उन्होंने लिखा, “#JugJuggJeeyo अपेक्षित लाइनों पर खुलता है, सुबह की शुरुआत के बाद शाम को गति पकड़ती है … #मुंबई के प्लेक्स [चुनिंदा स्थान], # दिल्ली, # एनसीआर बहुत अच्छा … जनता की जेब सुस्त … दूसरे और तीसरे दिन ग्रोथ जरूरी… शुक्र 9.28 करोड़.” हालांकि, वरुण धवण की ये फिल्म सम्राट पृथ्वीराज और गंगूबाई काठियावाड़ी के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पछाड़ नहीं सकी. इन दोनों फिल्मों ने अपने ओपनिंग डे पर करीब 10.50 करोड़ की कमाई की थी. “फिल्म दिल्ली एनसीआर बेल्ट में अच्छी कमाई कर रही है.


जुग जुग जियो की ये है कहानी

कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा से भरपूर, कियारा आडवाणी और वरुण धवण की ये फिल्म राज मेहता द्वारा अभिनीत है. जगजग जियो से नीतू कपूर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है. इसे धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम 18 स्टूडियोज संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में अनिल कपूर, पजुक्ता कोहली और मनीष पॉल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. रियलिटी टीवी स्टार वरुण सूद ने फिल्म में एक कैमियो भूमिका निभाई है. इस फिल्म में कलाकारों ने अपने अभिनय से कहानी को मजबूती दी है, यह कहना गलत ना होगा. अनिल कपूर एक बार फिर वह अपने किरदार में झक्कास रहे हैं तो वरुण धवण अपने सधे हुए अभिनय से असर छोड़ने में कामयाब हुए हैं. कियारा आडवाणी का अभिनय फिल्म दर फिल्म निखरता जा रहा है. नीतू कपूर को एक अरसे बाद स्क्रीन पर देखना अच्छा लगता है. मनीष पॉल की तारीफ भी बनती है, उन्होंने अपनी मौजूदगी से जमकर हंसाया है. प्राजक्ता कोली की कोशिश भी अच्छी है.

Also Read: JugJugg Jeeyo Leaked: वरुण धवन की फिल्म ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में इस वेबसाइट से लोग कर रहे डाउनलोड
जुग जुग जियो ऑनलाइन लीक

राज मेहता द्वारा अभिनीत फिल्म जुग जुग जियो रिलीज के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई. रिपोर्टों के अनुसार, फिल्म को Tamilrockers, Movierulz जैसी अन्य पायरेसी साइटों पर ऑनलाइन लीक हुआ है. फिल्म सभी साइटों पर एचडी क्वॉलिटी में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. फिल्म के लीक होने की वजह से मेकर्स को कमाई में तगड़ा झटका लग सकता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel