22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ration Distribution Case : ज्योतिप्रिय के पहले भी कई मंत्रियों, विधायकों व तृणमूल नेताओं की हुई है गिरफ्तारी

स्कूलों में हुई नियुक्तियों के घोटाले मामले में तृणमूल युवा कांग्रेस से निष्कासित किये गये शांतनु बंद्योपाध्याय को सात घंटों की पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार किया. तृणमूल युवा कांग्रेस से निष्कासित किये गये शांतनु बंद्योपाध्याय को सात घंटों की पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार किया.

पश्चिम बंगाल में राशन वितरण भ्रष्टाचार के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य के मौजूदा वन मंत्री व पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को गिरफ्तार किया है. यह तृणमूल सरकार के सत्ता में रहने के दौरान पहले मंत्री नहीं हैं, जो भ्रष्टाचार के किसी मामले में गिरफ्तार हुए हैं. उनके पहले रोजवैली चिटफंड घोटाला, सारधा चिटफंड घोटाला, नारद घूसखोरी कांड, शिक्षक नियुक्ति घोटाला, पशु तस्करी के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार किये जाने की सूची में पूर्व मंत्री, विधायक व तृणमूल नेता भी हैं.


कई मंत्रियों, विधायकों व तृणमूल नेताओं की हुई है गिरफ्तारी

  • 17 मई, 2021 को नारद घूसखोरी कांड में तृणमूल सरकार में कैबिनेट मंत्री रहने वाले दिवंगत तृणमूल नेता सुब्रत मुखर्जी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. उनके अलावा राज्य के मौजूदा शहरी विकास राज्य मंत्री फिरहाद हकीम और पूर्व मंत्री मदन मित्रा भी गिरफ्तार किये गये थे. बाद में दिवंगत सुब्रत मुखर्जी, मंत्री हकीम व कमरहट्टी के विधायक मदन मित्रा को जमानत मिल गयी थी.

  • 23 जुलाई, 2022 को राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में हुई नियुक्तियों के घोटाले में ईडी ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद ही चटर्जी को मंत्री पद से हटाने के साथ ही तृणमूल से भी सस्पेंड कर दिया गया.

  • 11 अक्तूबर, 2022 को शिक्षक नियुक्ति घोटाले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने नदिया के पलाशीपाड़ा के विधायक व तृणमूल नेता माणिक भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया.

  • 17 अप्रैल, 2023 को मुर्शिदाबाद के बड़ंचा के विधायक व तृणमूल नेता जीवन कृष्ण साहा को शिक्षक नियुक्ति घोटाले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया. उनके आवास पर करीब 65 घंटों तक चली छापेमारी के बाद यह कार्रवाई की गयी.

  • 21 जनवरी, 2023 को स्कूलों में हुई नियुक्तियों के घोटाले में ही ईडी ने तृणमूल से निष्कासित किये गये नेता कुंतल को घोष को गिरफ्तार किया.

  • 11 मार्च, 2023 को स्कूलों में हुई नियुक्तियों के घोटाले मामले में तृणमूल युवा कांग्रेस से निष्कासित किये गये शांतनु बंद्योपाध्याय को सात घंटों की पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार किया.

  • 27 अक्तूबर, 2023 को राशन वितरण भ्रष्टाचार मामले में राज्य के मौजूदा वन मंत्री व पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को ईडी ने गिरफ्तार किया.

  • वर्ष 2020 से वर्ष 2022 के मध्य नदिया में राशन वितरण घोटाले को लेकर तीन प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. 2022 में ईडी ने इस मामले की जांच शुरू की.

Also Read: West Bengal : कौस्तुभ बागची ने शुभेंदु अधिकारी के नो वोट टू ममता टैगलाइन का किया समर्थन

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel