27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM बनने पर एकनाथ शिंदे को कंगना रनौत ने दी बधाई, तारीफ करते हुए बोली- ऑटो-रिक्शा चलाने से लेकर…

Kangana Ranaut congratulates CM Eknath Shinde: कंगना रनौत ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बधाई देते हुए पोस्ट लिखा है. बता दें कि इससे पहले उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर उद्धव ठाकरे पर तंज कसा था.

Kangana Ranaut congratulates CM Eknath Shinde: एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. इस बीच उन्हें सीएम बनने पर हर कोई शुभकामनाएं दे रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी उन्हें बधाई देते हुए उनके लिए पोस्ट लिखा. एक्ट्रेस का पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने उनकी जर्नी के बारे में बताया है.

एकनाथ शिंदे को कंगना रनौत ने दी बधाई

कंगना रनौत ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बधाई दी. उन्होंने इंस्टो स्टोरी में लिखा, ‘कितनी प्रेरक सफलता की कहानी है… ऑटो-रिक्शा चलाने से लेकर देश के सबसे महत्वपूर्ण और शक्तिशाली व्यक्ति बनने तक…बधाई हो सर.’

उद्धव ठाकरे पर कंगना का हमला

वहीं, बीते दिन एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा था. वीडियो में एक्ट्रेस ने कहा था, 1975 के बाद ये समय भारत के लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण समय है. 1975 में लोकनेता जेपी नारायण की ललकार से सिंहासन छोड़ो की जनता आती है. सिंहासन गिर गए थे. 2020 में मैंने कहा था कि लोकतंत्र एक विश्वास है.

Also Read: Kangana vs Uddhav: कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे पर कसा तंज, बोली- सत्ता के घमंड में आकर…VIDEO
‘घमंड टूटना भी निश्चित है…’

कंगना रनौत ने इसी वीडियो में आगे कहा था, सत्ता के घमंड में आकर जो इस विश्वास को तोड़ता है उसका घमंड टूटना भी निश्चित है. यह किसी व्यक्ति विशेष की शक्ति नहीं है. यह शक्ति है सच्चे चरित्र की. और दूसरी बात हनुमानजी को शिव का बारहवां अवतार माना जाता है. जब शिवसेना ही हनुमान चालीसा को बैन कर दे तो उन्हें शिव भी नहीं बचा सकते. हर हर महादेव जय हिंद जह महराष्ट्र.

फिल्म तेजस में दिखेंगी कंगना

वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत की पिछली फिल्म धाकड़ थियेटर पर औंधे मुंह गिर गई थी. फिल्म को दर्शक नसीब नही हुए. उनकी आने वाली फिल्मों में तेजस है, जिसमें वो भारतीय वायु सेना अधिकारी की भूमिका में दिखेंगी. ये मूवी इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel