Instagram deleted Kangana Ranaut post : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का कुछ दिन पहले ही ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हुआ हैं. जिसके बाद कंगना लगातार इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट शेयर कर रही थी. लेकिन अब उन्होंने खुलासा किया है कि उनका एक पोस्ट इंस्टाग्राम ने डिलीट कर दिया है. क्वीन कंगना लिखती है कि, इंस्टा पर दो दिन हुए हैं लेकिन ऐसा लगता नहीं कि एक हफ्ते से ज्यादा टिक पाऊंगी.
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है. इस स्टोरी में वो लिखती है, ‘इंस्टाग्राम ने मेरा एक पोस्ट डिलीट कर दिया है जिसमें मैंने कोविड को खत्म कर देने की धमकी दी थी. किसी की भावनाएं आहत हो गईं. मतलब आतंकवादियों और कम्युनिस्टों से सहानुभूति रखने वाला तो सुना था ट्विटर पर, लेकिन कोविड फैन क्लब. कमाल है. इंस्टा पर दो दिन हुए हैं लेकिन ऐसा लगता नहीं कि एक हफ्ते से ज्यादा टिक पाऊंगी.’
दरअसल, बीते दिन उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर बताया था कि वो कोरोना पॉजिटिव हो गई है. इस पोस्ट को ही इंस्टाग्राम ने अब डिलीट कर दिया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था, ‘मैं पिछले कुछ दिनों से अपनी आंखों में हल्की जलन और थका हुआ व कमजोर महसूस कर रही थी. हिमाचल जाने की उम्मीद कर रही थी, इसलिए कल मेरा कोविड टेस्ट हुआ और आज रिपोर्ट आई कि मैं पॉजिटिव हूं.
आगे उन्होंने पोस्ट में लिखा था, मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. मुझे नहीं पता था कि यह वायरस मेरे शरीर में है, लेकिन अब मुझे पता है कि मैं इसे ध्वस्त कर दूंगी. लोग भी कृपया इससे डरें न. आप जितना डरेंगे ये आपको उतना ही डराएगा. आइए इस कोविड -19 को नष्ट करते हैं. यह एक छोटे समय के फ्लू के अलावा और कुछ नहीं है जो बहुत अधिक दबाया गया है और अब कुछ लोगों पर विचार कर रहा है. हर हर महादेव.’
वहीं, आज मदर्स डे पर कंगना ने अपनी मां की बेहद प्यारी तसवीर पोस्ट कर लिखा, ‘प्रिय मां, जब मैंने घर छोड़ा था तो मुझे नहीं पता था कि दुनिया अचानक इतनी अंधेरी हो जाएगी. कभी-कभी घर पर कॉल करती थी तो पापा बहुत सारे सवाल पूछते थे, भाई-बहनों के अपने संदेह थे लेकिन जब भी आपसे बात हुई आप बेचैन गोकर केवल एक ही बात पूछती थीं- बेटा तूने क्या खाया?