27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Corona को मात देकर Kangana Ranaut पहुंचीं मनाली, इंस्टाग्राम पर शेयर की मां के साथ प्यारी फोटो, कहा मां की गोद . . .

Kangana Ranaut reached Manali by defeating Corona : एक्ट्रेस कंगना रनौत 8 मई को कोरोना संक्रमित हो गई थीं मगर मंगलवार को उन्होंने इस बारे में खुलासा किया कि उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. अब बॉलीवुड की क्वीन यानी कंगना रनौत अपने होमटाउन यानी मनाली पहुंच गई हैं. अभिनेत्री घर पर मां के साथ क्वालिटी वक्त बिता रही हैं.

एक्ट्रेस कंगना रनौत 8 मई को कोरोना संक्रमित हो गई थीं मगर मंगलवार को उन्होंने इस बारे में खुलासा किया कि उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. अब बॉलीवुड की क्वीन यानी कंगना रनौत अपने होमटाउन यानी मनाली पहुंच गई हैं. अभिनेत्री घर पर मां के साथ क्वालिटी वक्त बिता रही हैं.

सोशल मीडिया पर कंगना ने लिखी ये बात

सोशल मीडिया पर कंगना ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो घर की छत पर मां के साथ बैठी हुई हैं और मां उनके बालों में तेल लगा रही हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा है कि सारी दुनिया के सुख एक तरफ और मां की गोद एक तरफ!

Undefined
Corona को मात देकर kangana ranaut पहुंचीं मनाली, इंस्टाग्राम पर शेयर की मां के साथ प्यारी फोटो, कहा मां की गोद. . . 3

इंस्टाग्राम स्टोरी पर दी थी अपने कोरोना निगेटिव होने की जानकारी

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ”Hello everyone, मेरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. मैं बहुत कुछ कहना चाहती हूं कि कैसे मैंने इस वायरस को हराया लेकिन मुझे कहा गया है कि मैं इस वायरस के फैन क्लब को ऑफेंड ना करुं. हां, ये सच है कि अगर कोरोना के लिए कुछ कहा जाए तो बहुत सारे लोग नाराज हो जाते हैं. सभी चाहने वालों और शुभचिंतको कों थैंक्यू और प्यार.”

कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट हुआ था सस्पेंड

आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हुआ. उसके बाद वो इंस्टाग्राम पर एक्टिव हो गईं. इसके बाद कंगना ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए एक पोस्ट किया था. इसी पोस्ट को किन्हीं खास कारणों से इंस्टाग्राम ने कंगना की प्रोफाइल से डिलीट कर दिया.

थलाइवी में नजर आने वाली हैं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस की आनेवाली फिल्म थलाइवी है. फिल्म में वह जयललिता का किरदार निभा रही हैं. फिल्म इसी महीने रिलीज होनेवाली थी लेकिन कोरोना की वजह से इसे आगे खिसका दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे लोगों ने पॉजिटिव रिस्पांस दिया है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel