22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंगना रनौत ने एक साइंटिस्ट को किया था डेट, दुबई में क्वीन को देखकर इस वजह से हैरान रह गया था शख्स

कंगना रनौत ने कहा था कि, "वो एक समझदार और सुलझे हुए इंसान थे. वह अभी भी एक दोस्त हैं. वह शादी करना चाहता था और मैं तैयार नहीं थी. एक सामान्य लड़के को डेट करना असंभव नहीं है. मेरे एक्स मुझे एक आम लड़की की तरह देखते थे.

कंगना रनौत 23 मार्च को अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. अभिनेत्री जहां गैंगस्टर, फैशन, तनु वेड्स मनु और क्वीन जैसी फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाने के लिए जाना जाता है. वहीं वो अक्सर अपने बोल्ड बयानों के लिए सुर्खियां में रहती हैं. ऐसा ही एक बोल्ड बयान उन्होंने 2013 में अपने एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में खुलासा किया था. उनके ब्वॉयफ्रेंड एक साइंटिस्ट थे और वो इस बात से अंजान थे कि वो एक एक्ट्रेस हैं.

मैं एक प्रशंसक के साथ नहीं रहना चाहती

फिल्मफेयर से बातचीत में उन्होंने कहा था कि, “वो एक समझदार और सुलझे हुए इंसान थे. वह अभी भी एक दोस्त हैं. वह शादी करना चाहता था और मैं तैयार नहीं थी. एक सामान्य लड़के को डेट करना असंभव नहीं है. मेरे एक्स मुझे एक आम लड़की की तरह देखते थे. उन्होंने मेरा सम्मान किया. मुझे सराहना पसंद है. लेकिन मैं एक प्रशंसक के साथ नहीं रहना चाहती. मैं एक अहंकारी व्यक्ति के साथ नहीं रहना चाहती. उसे संतुलित होना चाहिए.”

शेयर किया दुबई वाला किस्सा

कंगना रनौत ने कहा कि, वह उस वैज्ञानिक को दुबई में एक कार्यक्रम में ले गई जहां मीडिया मौजूद था और उसे मिल रहे अटेंशन से वह हैरान था. उन्होंने कहा, “मुझे एक फैशन शो के लिए दुबई में अपने एक्स के साथ रहना याद है. एक वैज्ञानिक होने के नाते वह पैपराज़ी के आदी नहीं थे. शो के बाद उनका चेहरा आश्चर्य से लाल हो गया था. एक वैज्ञानिक के लिए प्रयोगशाला से बाहर निकलना और एक फैशन शो में भाग लेना कुछ अनूठा था. उन्होंने मुझे घर पर बर्तन धोते देखा था और अब मैं रैंप पर दीवा थी.”

Also Read: राजेश खन्ना ने जब इन 2 एक्ट्रेसेस की लड़ाई सुलझाने के लिए कमरे में कर दिया था बंद, लेकिन दरवाजा खोला तो…
कंगना रनौत के आनेवाले प्रोजेक्ट्स

बता दें कि कंगना रनौत फिलहाल सिंगल है. वो कई शो में इस बात का स्वीकार कर चुकी हैं. वह वर्तमान में अपने निर्देशन वाली फिल्म इमरजेंसी के पोस्ट-प्रोडक्शन और अपनी साउथ फिल्म चंद्रमुखी 2 के निर्माण में व्यस्त हैं. इमरजेंसी में कंगना पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आयेंगी. यह फिल्म 25 जून 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इसके अलावा उनके प्रोडक्शन हाउस से ‘टीकू वेड्स शेरू’ बन रही है.

Budhmani Minj
Budhmani Minj
Senior Journalist having over 10 years experience in Digital, Print and Electronic Media.Good writing skill in Entertainment Beat. Fellow of Centre for Cultural Resources and Training .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel