23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Thalaivii: कंगना रनौत की Weight Loss जर्नी रही बेहद मुश्किल, कहा- परमानेंट स्ट्रेच मार्क्स आ गए

अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिल्म 'थलाइवी' के दौरान 20 किलो वजन बढ़ाया, वहीं फिल्म के बाद उन्होंने वजन कम भी कर लिया. जिसके बाद अब कगंना ने अपनी वेट लॉस जर्नी को लेकर आपबीती सुनाई है.

बॉलीवुड ‘क्वीन’ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उनकी हर फिल्म को दर्शक काफी पसंद करते है. हाल ही उनकी फिल्म ‘थलाइवी’ आई, जिसमें कंगना की मेहनत साफ तौर पर दिख रही है. कंगना ने इस फिल्म के लिए 20 किलो वजन बढ़ाया, वहीं फिल्म रिलीज के बाद उन्होंने वजन को घटा भी लिया.

फिल्म ‘थलाइवी’ तमिलनाडु की मुख्यमंत्री दिवंगत जयललिता की बायोपिक है. इसमें उनकी जिंदगी के विभिन्न चरणों के बारे में दिखाया गया है, जिसमें उनके युवा साउथ सुपरस्टार होने से लेकर वरिष्ठ राजनेता तक का सफर शामिल है. बायोपिक में इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने बहुत ही कम वक्त में वजन बढ़ाया और घटाया था.

अब कंगना ने इस वेट लॉस जर्नी के बारे में खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि मोटापा को तुरंत बढ़ना और घटना बहुत ही मुश्किल काम है. इससे कई तरह की समस्याएं हो सकती है. मुझे अपना वजन घटने में कम से कम 6 महीने का वक्त लगा. इस जर्नी में मुझे परमानेंट स्ट्रेच मार्क्स आ गए.

Also Read: Khatron Ke Khiladi 11 के विनर बने अर्जुन बिजलानी, दिव्यांका त्रिपाठी को हराकर मारी बाजी
कंगना रनौत का बड़ा खुलासा

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने इस ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें और वेट लॉस जर्नी शेयर की हैं. इसमें उन्होंने तमाम तरह के खुलासे भी किए. उन्होंने दो तसवीरे शेयर की, जिसमें वह पहले और अब का फर्क बता रही हैं.

उन्होंने तसवीरों के साथ कैप्शन भी डाला. उन्होंने लिखा, ‘6 महीने में 20 किलो वजन बढ़ाना और 6 महीने के अंदर ही सब घटा देना, वह भी तीस के दशक में, इससे मेरे शरीर में बहुत सी चीजें बदल गई हैं. मेरे परमानेंट स्ट्रेच मार्क्स भी आ गए हैं, लेकिन कला को जीवंत बनाने के लिए एक कीमत चुकानी ही पड़ती है। और कभी कभी वह कीमत खुद कलाकार ही होता है.’

आपको बता दें कि थलाइवी में कंगना रनौत की एक्टिंग दमदार थी. इस फिल्म के लिए उन्हें काफी सराहा गया था. फिल्म में कंगना के अलावा लीड रोल में साउथ सुपरस्टार अरविंद स्वामी, मधु और भाग्यश्री जैसे कलाकार दिखाई दिए.

Also Read: नकली सनी देओल के साथ ‘यारा ओ यारा’ गाने पर थिरकीं करिश्मा कपूर, देखें मजेदार डांस

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel