22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सामंथा- नागा चैतन्य के तलाक पर कंगना रनौत का आया रिएक्शन, इस बॉलीवुड सुपरस्टार को लेकर कह दी बड़ी बात

साउथ स्टार नागा चैतन्य और सामंथा अक्किनेनी ने तलाक ले लिया. दोनों के तलाक पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक पोस्ट लिख बड़ी बात कह दी है. कंगना ने नाम ना लेते हुए इसके लिए एक बॉलीवुड एक्टर को जिम्मेदार ठहराया है.

बीते दिन साउथ के पॉपुलर कपल नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) ने अपने तलाक का ऐलान किया. सामंथा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि वो दोनों अलग हो रहे है. साथ ही फैंस से रिक्वेस्ट किया कि इस मुश्किल समय में उनका सपोर्ट करें. अब उनके तलाक पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपना रिएक्शन दिया हैं. साथ ही आमिर खान के बारे में भी बड़ी बात कह दी है.

नागा चैतन्य और सामंथा अक्किनेनी की शादीशुदा जिंदगी में खटपट की खबरें आ रही थी. अब उनके तलाक की खबर जानकर फैंस अपसेट है. वहीं, कंगना रनौत ने अपने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “जब भी तलाक होता है, तो गलती हमेशा पुरुष की होती है, ये कहना आपको रूढ़िवादी या बहुत अधिक जजमेंटल लग सकता है, लेकिन इस तरह ही भगवान ने पुरुष और महिला को बनाया है. इस तरह की बकवास और दया करना बंद करो जो महिलाओं को कपड़े की तरह बदलते हैं और फिर उन्हें अपना सबसे अच्छा दोस्त बताते हैं. सौ में एक महिला गलत हो सकची है, पूरी नहीं.

Undefined
सामंथा- नागा चैतन्य के तलाक पर कंगना रनौत का आया रिएक्शन, इस बॉलीवुड सुपरस्टार को लेकर कह दी बड़ी बात 4

एक अन्य पोस्ट में कंगना बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का नाम इशारों में इशारों में लेते हुए लिखती है, अपनी पत्नी को अचानक तलाक देने वाले दक्षिण अभिनेता की शादी को 4 साल हो गए थे और एक दशक से अधिक समय तक उनके साथ रिश्ते में हाल ही में एक बॉलीवुड सुपरस्टार के संपर्क में आया, जिसे बॉलीवुड तलाक विशेषज्ञ के रूप में भी जाना जाता है.

Undefined
सामंथा- नागा चैतन्य के तलाक पर कंगना रनौत का आया रिएक्शन, इस बॉलीवुड सुपरस्टार को लेकर कह दी बड़ी बात 5

गौरतलब है कि आमिर खान और किरण राव का कुछ महीने पहले ही तलाक हुआ हैं. दोनों ने अपने 15 साल के रिश्ते को खत्म करते हुए फैंस के साथ अपने अलग होने की खबर शेयर की थी. दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम आजाव राव है.

Also Read: Samantha Akkineni और नागा चैतन्य ने किया अलग होने का ऐलान, एक्ट्रेस ने मीडिया से की ये खास रिक्वेस्ट

वहीं, एक्टर नागा चैतन्य, आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में काम कर रहे हैं. बता दें कि बीते दिन सामंथा अक्किनेनी ने पोस्ट लिखा था, बहुत सोच विचार करने के बाद मैंने और चैय ने पति-पत्नी की तरह अपने रास्ते को अलग करने का फैसला लिया है. दोनों की 2017 में शादी की थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel