24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NIRF रैंकिंग में आईआईटी कानपुर पांचवें स्थान पर बरकरार, जानिए किसको कितने नंबर

Kanpur News: नेशनल इंस्टिट्यूटशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) ने टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज और मैनजमेंट की सूची जारी की है. ओवरऑल रैंकिंग में आईआईटी कानपुर ने अपनी साख बरकरार रखी.

Kanpur News: नेशनल इंस्टिट्यूटशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) ने टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज और मैनजमेंट की सूची जारी की है. ओवरऑल रैंकिंग में आईआईटी कानपुर ने अपनी साख बरकरार रखी. लगातार दूसरे साल आईआईटी कानपुर पांचवें स्थान पर रहा. इंजीनियरिंग कैटेगरी में भी आईआईटी को पिछले वर्ष के समान चौथा स्थान मिला है. मैनेजमेंट कैटेगरी में पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष चार स्थान गिरते हुए 20वें स्थान पर है. एनआईआरएफ रैंकिंग में सीएसजेएमयू एचबीटीयू, उप्र वस्त्रत्त् प्रौद्योगिकी संस्थान ने भी प्रतिभाग किया था लेकिन सूची में कोई स्थान नहीं मिला है. आईआईटी की रिसर्च इंस्टीट्यूशन में रिसर्च कैटेगरी पर 6 वी रैंक है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने जारी की थी रैकिंग

बता दे कि शुक्रवार सुबह 11 बजे केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एनआईआरएफ (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) रैंकिंग जारी की जिसमें ओवरआल, यूनिवर्सिटी, रिसर्च इंस्टीट्यूशन, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, मेडिकल, डेंटल, लॉ, आर्किटेक्चर, फार्मेसी व कॉलेज कैटेगरी में देशभर के संस्थानों की टॉप रैंक जारी की गई है. जिसमें आईआईटी कानपुर 5वें स्थान पर है.

Also Read: President Election: यशवंत सिन्हा के पुराने बयान पर शिवपाल यादव का लेटर बम, अखिलेश यादव कर दी ये बड़ी मांग

पिछले सालों की रैंकिंग

आईआईटी कानपुर के पिछले सालों में ओवरऑल रैंकिंग की बात की जाए तो साल 2018 में 7वां स्थान, साल 2019 में 6वें स्थान पर साल 2020 में 6वें स्थान पर और साल साल 2021 और 2022 में 5वें स्थान पर है. वहीं इंजीनियरिंग के मामले में साल 2018 और 2019 में 5वां स्थान और 2020 से लेकर 2022 तक चौथे स्थान पर है. वहीं मैनजमेंट में आईआईटी कानपुर साल 2018 में 17 स्थान पर, साल 2019 में 22,साल 2020 और 2021 में 16वें स्थान पर और 2022 में 20वां स्थान है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel