25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कानपुरः 53 सालों बाद बंद हुआ कानपुर का पुराना एयरपोर्ट, नए टर्मिनल से आज उड़ेंगे विमान, जानें किराया

कानपुर के पुराना एयरपोर्ट 53 सालों के बाद मंगलवार की रात से पूरी तरह बंद हो गया है. चकेरी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल से फ्लाइटें बुधवार से उड़ान भरेंगी. पुराने हवाई अड्डे से कमर्शियल उड़ानों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया. पुरानी बिल्डिंग के उपयोग पर फैसला बाद में किया जाएगा.

यूपीः कानपुर के पुराना एयरपोर्ट 53 सालों के बाद मंगलवार की रात से पूरी तरह बंद हो गया है. चकेरी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल से फ्लाइटें बुधवार से उड़ान भरेंगी. पुराने हवाई अड्डे से कमर्शियल उड़ानों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया. पुरानी बिल्डिंग के उपयोग पर फैसला बाद में किया जाएगा. कानपुर का पुराना हवाई अड्डा 1970 में बना था. तब यहां से दिल्ली की उड़ान शुरू हुई थी. नए टर्मिनल से पहली फ्लाइट बेंगलुरु की दोपहर 1 बजकर 5 मिनट में आएगी. वहीं 1 बजकर 35 मिनट में यहा से उड़ान भरेगी.बेंगलुरु के बाद मुंबई की फ्लाइट का आवागमन होगा.मुंबई की फ्लाइट 3: 20 पर आएगा और 3:55 पर जाएगी.16 जून से सुबह और शाम को दिल्ली की उड़ान एक बार फिर से शुरू होगी.

300 यात्री बैठ सकेंगे

कानपुर एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल पर यात्रियों के बैठने की क्षमता 110 की थी. जो अब नए टर्मिनल में बढ़कर 300 हो गई है. पुराने टर्मिनल पर एक समय में एक फ्लाइट उतर सकती थी. जब तक वह फ्लाइट उड़ान नही भर लेती तब तक दूसरी नही उतर सकती थी. लेकिन नए टर्मिनल पर एक समय में तीन फ्लाइटें रनवे पर उतर सकेंगी. दो के बजाय 8 चेक काउंटर बनाए गए हैं. दिव्यांगों के लिए ढाल नुमा सीढ़ियां और चेक काउंटर अलग है. जीटी रोड से एयरपोर्ट तक आने-जाने के लिए फोरलेन सड़क बनाई गई है.

Also Read: कानपुर: श्रीप्रकाश जायसवाल का लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने से इनकार, राहुल गांधी और प्रियंका के लिए कही ये बात
लखनऊ से दुबई जाना सस्ता कानपुर से बेंगलुरु महंगा

विमानन कंपनियों ने मनमाफिक हवाई किराया बढ़ा दिया है. लखनऊ से दुबई जाना सस्ता है। लेकिन, कानपुर से बेंगलुरु की उड़ान महंगी है. इसके अलावा कानपुर से मुंबई का किराया भी मूल किराए का दोगुना चल रहा है. फ्लेक्सी किराए के नाम पर हुई बढ़ोतरी यात्रियों की जेब पर भारी पड़ रही है. गर्मी की छुट्टियों में लोग परिवार संग घूमने जा रहे हैं. इसका रेलवे से लेकर विमान कंपनियां सभी फायदा उठा रही है.

कानपुर से बेंगलुरु का किराया 7 जून को 16855 रुपए है जबकि मूल किराया 5321रुपए रुपए है. 7 जून को ही लखनऊ से दुबई जाने की कनेक्टिंग फ्लाइट की टिकट 14292रुपये की बुक हो रही है.बेंगलुरु का किराया 12 जून को 9225, 20 जून को 5373 रुपए, इसके अलावा बेंगलुरु से कानपुर आने का किराया 7 से 8 हजार रुपये अगले 10 दिनों तक है.

रिपोर्ट : आयुष तिवारी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel