22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कपिल देव ने नीरज चोपड़ा से पूछा शादी पर सवाल तो शरमाने लगे गोल्डन बॉय, बताया आगे का प्लान

टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics 2020) के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने कपिल देव (Kapil Dev) को अपना इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में नीरज ने अपने शादी और अपने नीजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए हैं.

Tokyo Olympics 2020 : भारत ने टोक्यो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है वहीं एथलीट नीरज चोपड़ा (Gold Medal Winner Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया. एथलेटिक्स में पिछले 100 वर्षों से अधिक समय में भारत का यह पहला ओलंपिक मेडल है. उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर भाला फेंककर कामयाबी हासिल की. अभिनव बिंद्रा के बाद नीरज ओलंपिक में देश के लिए व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. वहीं इस शानदार उपल्बधि के बाद लोगों का उनके नीजी जिंदगी के बारे में जानने की दिलचस्पी बढ़ गयी है.

टोक्यो को यादगार बनाने के बाद नीरज ने एबीपी न्यूज पर खास बातचीत में भारतीय दिग्गज क्रिकेटर एवं देश को पहला विश्व कप दिलाने वाले कपिल देव को इंटरव्यू दिया और कई बातों का खुलासा किया. वहीं महान क्रिकेटर कपिल देव ने नीरज चोपड़ा से एक सवाल किया जिस पर वह शरमाने लगे. कपिल ने उनसे शादी के बारे में पूछा और इस सवाल के जवाब में नीरज के चेहरे पर मुस्कान आ गई. लेकिन उन्होंने जवाब दिया, ‘फिलहाल उनका पूरा ध्यान खेल पर है.

Also Read: नीरज चोपड़ा नहीं चाहते उनपर बने कोई फिल्म, गोल्डन बॉय का बयान सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान!

कपिल देव मने जब नीरज से पूछा कि शादी का दबाव आयेगा, कैसे संभालोगे? तो नीरज मुस्कराते हुए कहा कु अभी सारा फोकस खेल पर ही रखूंगा, शादी तो जब होनी होगी तो अपने समय पर हो जाएगी. कपिल देव ने आग सवाल पूछा कि शादी के लिए कोई खुद की पसंद है या परिवार की पसंद से होगी? तो नीरज ने कहा कि नहीं ऐसा कुछ अभी नहीं है, जब होगी तो देखेंगे.

नीरज पर इनामों की बारिश

भारत को एथलेटिक्स में पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले भाला फेंक के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा को उनकी इस उपलब्धि के लिए अब तक कुल मिलाकर 13 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कारों की घोषणा की गयी. हरियाणा छह करोड़ रुपये, पंजाब दो करोड़ रुपये, बीसीसीआइ और इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स एक-एक करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की. चोपड़ा को पंचकुला में एथलेटिक्स के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का प्रमुख बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel