25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kareena Kapoor Khan ने कुछ इस तरह किया बेबी बंप को फ्लॉन्ट, सोशल मीडिया पर लिखा हम दोनों . . .

Kareena Kapoor Khan flaunts her baby bump, Kareena Kapoor Khan baby bump, Kareena Kapoor Khan Instagram: करीना कपूर खान जल्द ही मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस को अकसर बेबी बंप के साथ स्पॉट किया जाता है. इन दिनों करीना कई एड प्रोजेक्ट्स में भी काम करती नजर आ रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसे खुद करीना ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

करीना कपूर खान जल्द ही मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस को अकसर बेबी बंप के साथ स्पॉट किया जाता है. इन दिनों करीना कई एड प्रोजेक्ट्स में भी काम करती नजर आ रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसे खुद करीना ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. करीना और उनके पति सैफ अली खान अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की प्रेगनेंसी की चमक देखने को मिल रही है. खबर है कि अभिनेत्री करीना की डेलिवरी मार्च 2021 में होने वाली है. आज ही करीना ने बेबी बंप के साथ नई तस्वीर शेयर की है.

कई एड प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं करीना

गर्भवती होने के बावजूद करीना कई एड प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं. उन्होंने अगस्त 2020 में आमिर खान की लाला सिंह चड्ढा के लिए शूट भी किया था.

करीना ने कैप्शन दिया कुछ ऐसा

लेटेस्ट फोटो को शेयर करते हुए करीना ने इसे कैप्शन दिया, “हम दोनों @pumaindia के सेट पर” इसके बाद एक्ट्रेस के कमेंट सेक्शन में फैंस के रिएक्शन और कमेंट की बाढ़ सी आ गई. मसाबा ने टिप्पणी करते हुए कहा कि “यह बहुत ही सराहनीय और सराहनीय है कि आपने कोविद की गर्भावस्था में कितनी मेहनत की है.”

आखिरी बार इस फिल्म में दिखी थी करीना

वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर को आखिरी बार फिल्म अंग्रेजी मीडियम में देखा गया था. इस फिल्म में करीना कपूर ने इरफान खान के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी. फिल्म में करीना कपूर ने पुलिस अफसर का किरदार निभाया था. इससे पहले पिछले साल रिलीज फिल्म गुड न्यूज में भी एक्ट्रेस नजर आई थीं, जिसमें वह दिलजीत दोसांझ, अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी के साथ मुख्य भूमिका अदा करती हुई दिखाई दी थीं.

2000 में फिल्मी कैरियर की शुरूआत की थी करीना ने

करीना कपूर के करियर की शुरूआत फिल्‍म ‘रिफ्यूजी’ से हुई थी. फिल्म ज्यादा सफल नहीं हुई. इसके बाद मुझे कुछ कहना है, अजनबी, कभी खुशी कभी गम, तलाश, बेवफा जैसी फिल्मों में करीना ने अभिनय किया. फिल्‍म ‘चमेली’ में उनका किरदार करियर का टर्निंग प्‍वाइंट बना. फिल्‍म ‘जब वी मेट’ में निभाए गए उनके किरदार को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया. करीना ने रा वन, हीरोइन, वीरे दी वेडिंग और पिछले साल रिलीज गुड न्यूज में भी नजर आईं थीं.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel