28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्तिक आर्यन का जबरा फैन, सीने पर गुदवा ली एक्टर की तसवीर, यूजर्स जता रहे नाराजगी, VIDEO

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इनदिनों लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं. अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक्टर के प्रति उनके एक झबरा फैन की दीवानगी देखी जा सकती है.

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इनदिनों लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं. अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक्टर के प्रति उनके एक झबरा फैन की दीवानगी देखी जा सकती है. कार्तिक के फैन ने उनकी तसवीर अपने सीने पर गुदवायी है जिसे देखकर एक्टर काफी हैरान नजर आ रहे हैं. वो उनके साथ फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं. इसके साथ कार्तिक एक फोटो फ्रेम भी थामे हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.

इस वीडियो को विरल भयानी ने शेयर किया है. इस वीडियो पर कुछ फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. हालांकि ज्यादातर इसपर नाराजगी जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, आप अपने मां पापा का नाम लिखवा लेते. एक और यूजर ने लिखा, ये सारा ड्रामा PR स्टंट है, लोगो को बेवकूफ मत बनाओ,,,नही तो ये ओवरएक्टिंग चली जायेगी तुम्हारी. एक और यूजर ने लिखा, कुछ नहीं सकता इनलोगों का, एक एक्टर के लिए इतना पागल.

इससे पहले एक्टर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसे एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. उनके दो फीमेल फैंस को उनके घर के बाहर एक्टर का नाम पुकारते देखा गया था. कार्तिक आर्यन की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. दोनों लड़कियां बाहर आने की गुहार लगातीं रही. कार्तिक आर्यन ने आखिरकार अपने प्रशंसकों की इच्छा को पूरा किया और उनसे मिलने के लिए अपनी बिल्डिंग से बाहर आ गए. उन्होंने उनके साथ फोटो भी खिंचवाए.

हाल ही में एएनआई को दिये कार्तिक आर्यन ने अपनी फैन फॉलोइंग और लोगों से मिलने वाले प्यार के बारे में बात की. उन्होंने कहा था, “यह अच्छा लगता है कि मेरे नाम के साथ कई खिताब जुड़े हैं. कई बार मेरे पोज भी ट्रेंड करने लगते हैं. कुछ महीने पहले मेरे फैंस ने सोशल मीडिया पर ‘पोज लाइक कार्तिक आर्यन’ शुरू किया था. मैं खुश हूं और लोगों से इतना प्यार पाकर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. आशा है कि मेरे नाम के साथ और भी टाइटल जुड़ेंगे. मुझे उम्मीद है कि मैं हमेशा लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा.’

Also Read: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने समंदर किनारे से शेयर की ये तसवीरें, ब्लैक आउटफिट में दिखीं बेहद दिलकश

एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो, शहजादा के अलावा कार्तिक के पास अनीस बज्मी की भूल भुलैया 2 भी पाइपलाइन में हैं. फिल्म में तब्बू और कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी. भूल भुलैया 2 प्रियदर्शन की 2007 की हॉरर-कॉमेडी भूल भुलैया का स्टैंडअलोन सीक्वल है जिसमें अभिनेता अक्षय कुमार, विद्या बालन और शाइनी आहूजा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel