23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्तिक आर्यन ने अपने जन्मदिन पर किया धमाका, नई फिल्म की इस तरह से की अनाउंसमेंट

Kartik Aryan Birthday, Kartik Aryan upcoming movie announcemnt, Kartik Aryan upcoming movie teaser poster : आज कार्तिक आर्यन अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर उन्हें अनुष्का शर्मा और दीपिका पादुकोण ने बहुत ही शानदार अंदाज में सोशल मीडिया पर बर्थडे पर विश किया है. अब कार्तिक ने सोशल मीडिया पर अपने आने वाली फिल्म धमाका का टीजर पोस्टर रिलीज किया है. इस पोस्टर में कार्तिक अपने बड़े बालों में नजर आ रहे हैं, और एक बिल्डिंग के शीशे से एक पुल पर हो रहे धमाके को देख रहे हैं.

आज कार्तिक आर्यन अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर उन्हें अनुष्का शर्मा और दीपिका पादुकोण ने बहुत ही शानदार अंदाज में सोशल मीडिया पर बर्थडे पर विश किया है. अब कार्तिक ने सोशल मीडिया पर अपने आने वाली फिल्म धमाका का टीजर पोस्टर रिलीज किया है. इस पोस्टर में कार्तिक अपने बड़े बालों में नजर आ रहे हैं, और एक बिल्डिंग के शीशे से एक पुल पर हो रहे धमाके को देख रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशक नीरजा जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके राम माधव करने वाले हैं. जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी और 2021 के अंत तक या 2022 के शुरूआत में फिल्म रिलीज की जाएगी.

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने कार्तिक को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे, उम्मीद करती हूं कि हम इस साल एक फन फिल्म को साइन करें.’ इसके साथ ही दीपिका ने एक फनी इमोजी का भी इस्तेमाल किया. अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कार्तिक की तस्वीर लगाई है. कार्तिक इस तस्वीर में ट्रडिशनल आउटफिट्स में दिख रहे हैं. अनुष्का ने लिखा है, हैपी बर्थडे कार्तिक। आने वाला साल शानदार हो.

दीपिका के साथ काम करना चाहते हैं कार्तिक

पिछले साल पति पत्नी और वो के गीत धीमे धीमे पर कार्तिक और दीपिका ने एयरपोर्ट पर डांस किया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. आपको बता दें कार्तिक ने बहुत बार दीपिका के साथ काम करने की इच्छा जताई है. वहीं अभिनेता ने अनुष्का के साथ किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया है. फैन्स दोनों को साथ देखना चाहते हैं.

प्यार का पंचनामा से शुरू किया था फिल्मी सफर

प्यार का पंचनामा से जो सफर शुरु हुआ वो अभी भी जारी है. कार्तिक ने प्यार का पंचनामा, आकाश वाणी, कांची, प्यार का पंचनामा 2, सोनू के टीटू की स्वीटी, लुक्का छुप्पी, पति पत्नी और वो, लव आज कल जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके हैं. कार्तिक को 2018 में रिलीज सोनू के टीटू की स्वीटी से कॉमेडी टाइमिंग देखकर खास पहचान मिली.

आने वाले दिनों में इन फिल्मों में नजर आएंगे कार्तिक

कार्तिक की अगली फिल्म भूल भूलैया पार्ट टू की शूटिंग कोरोना वायरस के कारण रुक गई थी. इसमें कार्तिक आर्यन मेन रोल में हैं. वैसे तो ये फिल्म 31 जुलाई 2020 को रिलीज होने वाली थी, पर अब 2021 में इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा, रिलीज डेट फिलहाल फाइनल नहीं हुई है. जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है. इसमें उनके साथ कियाारा आडवाणी दिखाई देंगी. इसके अलावा कार्तिक फिल्म ‘दोस्ताना 2’ में जान्हवी कपूर के साथ भी दिखाई देंगे. ये फिल्म 2008 में रिलीज अभिषेक बच्चन-जॉन अब्राहम स्टारर दोस्ताना की रिमेक होगी.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel