24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kashi Vishwanath Corridor: सीढ़ी चढ़े बिना कर सकेंगे बाबा विश्वनाथ के दर्शन, जानें प्लान में और क्या है खास

नई दिल्ली में सेंट्रल विस्टा के नवीनीकरण की परियोजना के परामर्शदाता के तौर पर काम कर रही कंपनी ने ही काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का मास्टर प्लान तैयार किया है. ऐसे में अब आपको यहां आने वाले समय में कई बदलाव देखने को मिलेंगे.

Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण के लिए वाराणासी आ रहे हैं. पीएम वाराणसी पहुंचने के तुरंत बाद काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव का दर्शन-पूजन करेंगे. इसके बाद शाम को क्रूज पर सवार होकर काशी की विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती निहारेंगे. 13 दिसंबर से लगभग 54 हजार वर्ग फीट जमीन में बने बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर की सुदंरता में चार चांद लगने जा रहे हैं, लेकिन क्या आप यहां होने वाली व्यवस्थाओं के बारे में जानते हैं, नहीं तो आइए जानते हैं.

बाबा विश्वनाथ के दर्शन होंगे आसान

बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी में अब आप एक भी सीढ़ी चढ़े बगैर बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सकेंगे. सड़क के रास्ते भीड़ हो तो गंगा के रास्ते बाबा के दरबार में पहुंचा जा सकेगा. इतना नहीं आने वालें दिनों में यहां पर ऐसी व्यवस्था भी लागू होने जा रही है कि बाबा के दर्शन करने का टिकट बुक करते ही आपको दर्शन का टाइम स्लाट भी मिल जाएगा और उसी समय आप बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचकर मत्था टेक सकेंगे.

मंदिर जाने के लिए खास इंतजाम

तंग गलियों के बीच बसे काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए जमीन का इंतजाम किया गया. आसपास के भवनों को ढहाने के दौरान निकले मंदिरों को उनके मूल रूवरूप में स्थापित करने के लिए काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के डिजायन में परिवर्तन किया गया.

Also Read: Kashi Vishwanath Corridor: अंबर से नीलांबर थीम, उद्घाटन से पहले देखें PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट की झलक
इस कंपनी ने तैयार किया है प्लान

सबसे खास बात ये है कि नई दिल्ली में संसद भवन (सेंट्रल विस्टा) के नवीनीकरण की परियोजना के परामर्शदाता के तौर पर काम कर रही कंपनी ने ही काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का मास्टर प्लान तैयार किया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel