22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के एज गैप को लेकर कंगना रनौत ने लिखा पोस्ट, बोलीं- अच्छा लगा…

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने लेटेस्ट पोस्ट की वजह से चर्चा में आ गई हैं. उन्होंने विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के ऐज गैप को लेकर अपनी बात रखी है.

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने लेटेस्ट पोस्ट की वजह से चर्चा में आ गई हैं. उन्होंने विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के ऐज गैप को लेकर अपनी बात रखी है. दरअसल कैटरीना, विक्की से पांच साल बड़ी हैं. सोशल मीडिया पर इसकी भी जमकर चर्चा हुई थी. अब कंगना रनौत ने कैटरीना कैफ की तारीफ की है. कैटरीना और विक्की 7 दिसंबर को विवाह बंधन में बंधनेवाले हैं.

कंगना रनौत ने लिखा, “बड़े होकर हमने सफल अमीर पुरुषों की बहुत कम उम्र की महिलाओं से शादी करने की कहानियां सुनीं… महिलाओं के लिए असंभव था…धनी, सफल महिलाओं, भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की अग्रणी महिलाओं को सेक्सिस्ट मानदंडों को तोड़ते हुए देखना अच्छा लगा… लैंगिक रूढ़ियों को फिर से परिभाषित करने के लिए पुरुषों और महिलाओं दोनों को बधाई.”

Undefined
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के एज गैप को लेकर कंगना रनौत ने लिखा पोस्ट, बोलीं- अच्छा लगा... 3

कैटरीना इकलौती ऐसी फीमेल स्टार नहीं हैं, जिन्होंने अपने से छोटे लड़के से शादी की हो. 2018 में प्रियंका चोपड़ा ने इंटरनेशनल सिंगर निक जोनस से शादी की, जो उनसे 10 साल छोटे हैं. ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की उम्र में भी तीन साल का अंतर है.

बता दें कि, कंगना रनौत ने भी जल्द शादी करने की इच्छा जताई है. टाइम्स नाउ से बात करते हुए हाल ही में कंगना से जब पूछा गया था कि वह अब से पांच साल बाद खुद को कहां देखती हैं? उन्होंने कहा था, “मैं निश्चित रूप से शादी करना चाहती हूं और बच्चे पैदा करना चाहती हूं. मैं खुद को पांच साल से एक मां के रूप में और एक पत्नी के रूप में देखती हूं, और निश्चित रूप से एक ऐसे शख्सियत के रूप में जो नए भारत की दृष्टि में सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं. ” जब उनसे उनके पार्टनर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “आपको जल्द ही इस बारे में पता चल जाएगा.”

Also Read: Katrina Kaif Vicky Kaushal wedding LIVE: विक्की कैट की शादी में परफॉर्म करेंगे ये दो दिग्गज सिंगर्स,वजह है खास

विक्की और कैटरीना की बात है तो दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साध रखी है. उनके 2019 से डेटिंग की अफवाह है. पिछले दो सालों में इस जोड़े को कई बार एक साथ देखा गया है. दोनों 8 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर में सिक्स सेंस फोर्ट बरवारा में सात फेरे लेंगे. शादी में कुछ 120 मेहमानों के शामिल होने की चर्चा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel