27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

KBC 13: अमिताभ बच्चन को जुम्मा चुम्मा दे दे गाने पर डांस करता देख रणवीर सिंह हुए इंप्रेस, कर दिया ऐसा कमेंट

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने हिट गाना जुम्मा चुम्मा पर डांस करते हुए अपनी एक तसवीर पोस्ट की हैं. तसवीर देखकर बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए. अब उनका कमेंट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

KBC 13: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक सक्रिय सोशल मीडिया यूजर हैं और फैंस के साथ वो अपने दिलचस्प पोस्ट शेयर करते हैं. अमिताभ बच्चन कभी अपने फिल्मों से जुड़े किस्से तो कभी किसी फैन के कमेंट का जवाब देते रहते हैं. अब एक्टर ने एक फोटो शेयर की हैं, जिसमें वो जुम्मा चुम्मा गाने का डांस स्टेप करते दिख रहे है.

अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्ट की हैं. फोटो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, केबीसी के सेट पर जुम्मा चुम्मा. कुछ समय पहले. इस फोटो में वो क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 13 के सेट पर दिख रहे है और पॉपुलर सॉन्ग जुम्मा चुम्मा पर डांस स्टेप करते नजर आ रहे है.

इस तसवीर में बिग बी के एक्सप्रेशन देखने लायक है. कुछ देर पहले शेयर किए गए फोटो पर अबतक 610,429 लाइक्स आ चुके है और ये बढ़ ही रहा है. फैंस से लेकर सेलेब्स सब इसपर कमेंट कर रहे है. रणवीर सिंह कमेंट करते हुए लिखते है, अरे ओ टाइगर, मेरी जानेमन. साथ ही दिल और फायर इमोजी भी बनाया. सुनील शेट्टी ने भी हार्ट इमोजी बनाकर कमेंट किया.

Also Read: Remo D’Souza की पत्नी की ट्रांसफॉर्मेशन फोटो वायरल, तसवीर में लिजेल को पहचान पाना हुआ मुश्किल

वहीं, इससे पहले अमिताभ बच्चन से फेसबुक पर बिग बी से पूछा था कि, ”प्रणाम सर, सिर्फ एक बात पूछनी है आपसे क्या जरुरत है आपको भी कमला पसंद पान मसाले का विज्ञापन करना पड़ा फिर क्या फर्क है आप में और इन टटपुंजियों में?” इसके जवाब में एक्टर ने लिखा, अब आपको लगता है कि मुझे यह नहीं करना चाहिए था, लेकिन ऐसा करने से मुझे तनख्वाह मिलती है और हमारे पेशे में काम करने वाले बहुत से लोग हैं, जो मजदूर हैं, और एक तरह से उन्हें भी काम और पैसा मिलता है.

फिल्मों की बात करें तो हाल ही में अमिताभ बच्चन फिल्म चेहरे में दिखे थे. इस फिल्म में बिग बी के अलावा इमरान हाशमी, अन्नू कपूर, रिया चक्रवर्ती मुख्य भूमिका में थे. इसके अलावा एक्टर इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति 13 की शूटिंग को लेकर बिजी चल रहे है. शो से जुड़े कई प्रोमो वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel