23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BWF World Badminton Championship : किदांबी श्रीकांत ने रजत पदक पर किया कब्जा, लक्ष्य को कांस्य

किदांबी श्रीकांत 43 मिनट तक मुकाबले को 15-21, 20-22 से हार गए. विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत पहले गेम में 9-3 से आगे थे लेकिन सिंगापुर के उनके प्रतिद्वंद्वी ने अच्छी वापसी की. श्रीकांत ने पहला गेम सिर्फ 16 मिनट में गंवा दिया.

किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) ने बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप (BWF World Badminton Championship) में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक पर कब्जा किया. हालांकि गोल्ड के लिए हुए मुकाबले में उन्हें सिंगापुर के लोह कीन यू से हार का सामना करना पड़ा और रजत से संतोष करना पड़ा.

किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) 43 मिनट तक मुकाबले को 15-21, 20-22 से हार गए. विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत पहले गेम में 9-3 से आगे थे लेकिन सिंगापुर के उनके प्रतिद्वंद्वी ने अच्छी वापसी की. श्रीकांत ने पहला गेम सिर्फ 16 मिनट में गंवा दिया.

Also Read: किदांबी श्रीकांत ने रचा इतिहास, दुनिया के नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी बने

श्रीकांत ने दूसरे गेम में बेहतर संघर्ष किया लेकिन लोह कीन यू ने दमदार प्रदर्शन किया और विजेता बनकर उभरे. सिंगापुर के इस 24 साल के खिलाड़ी ने पुरुष एकल स्पर्धा में इससे पहले दुनिया के नंबर एक और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन को हराकर चौंका दिया था.

Also Read: बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने बॉलीवुड के बाजीराव- मस्तानी संग किया डिनर, वायरल हुई तसवीरें

श्रीकांत ने शनिवार को हमवतन लक्ष्य सेन पर जीत के बाद चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनकर इतिहास रचा था.

Also Read: पीवी सिंधु करने जा रही शादी! बैडमिंटन स्टार को नये अवतार में देख फैंस हैरान

इससे पहले लक्ष्य सेन को अपनी पहली विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक से संतुष्ट होना पड़ा. उन्होंने कहा, अगली बार इस टूर्नामेंट में स्वर्ण जीतने का वादा करने के साथ ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप और 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने का भरोसा दिया. अल्मोड़ा के 20 साल के इस खिलाड़ी को शनिवार को हमवतन अनुभवी किदांबी श्रीकांत से बेहद करीबी सेमीफाइनल में 17-21, 21-14, 21-17 से हार का सामना करना पड़ा.

Also Read: पीवी सिंधु की खूबसूरत फोटो देख खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए मिस्टर वर्ल्ड, लिखा प्यारा मैसेज

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel