23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलीगढ़ एक ही गांव से दो नाबालिग किशोरी के अपहरण से मचा हड़कंप, परिजनों ने SSP कार्यालय पहुंच लगाई गुहार

अलीगढ़ थाना स्थित सहारनपुर गांव में दो नाबालिग किशोरी के अपहरण किए जाने से हड़कंप मच गया है. इस घटना के बाद दोनों किशोरी के परिजन और ग्रामीण बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे और एसएसपी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है.

अलीगढ़ . उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ थाना स्थित सहारनपुर गांव में 10 दिनों के भीतर दो नाबालिग किशोरी के अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद उन्होंने इलाका पुलिस से शिकायत की थी. लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं , इस घटना के बाद दोनों किशोरी के परिजन और ग्रामीण बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे और एसएसपी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है. जानकारी देते हुए किशोरी की मां पूरन देवी ने बताया कि 8 दिन पूर्व वह अपनी बेटी के साथ शौच करने के बाद अपने घर की ओर लौट रही थी.

दो नाबालिग किशोरी के अपहरण से मचा हड़कंप

पीड़िता का कहना है कि जैसे ही वह घर की ओर लौट रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार गांव के दो युवक पीड़िता को धक्का देकर किशोरी को मोटरसाइकिल पर बिठाकर जबरन अपने साथ ले गये. पीड़िता का कहना है कि घटना के बाद उन्होंने इलाका पुलिस को शिकायत की थी. लेकिन, घटना को आज नौवां दिन है. पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके चलते आज एसएसपी से शिकायत की है. जानकारी देते हुए दूसरी लापता किशोरी की मां बबली ने बताया कि उनकी पुत्री कल अपने भाई के साथ दोपहर दो बजे दुकान पर सामान खरीदने गई थी, तभी रास्ते में गांव के रहने वाले दो दबंग युवकों ने किशोरी को जबरन मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और लेकर फरार हो गए.

Also Read: बरेली के बाजार में बढ़ी खजूर की मांग, रमजान में साउदी अरब और इराक- ईरान के खजूर से कर रहे रोजा इफ्तार
मामले की जांच में जुटी पुलिस

पीड़िता का कहना है कि इसी दौरान किशोरी के भाई ने उसे बचाना चाहा. लेकिन, उक्त दबंग उनके बेटे को लात मारकर फरार हो गए. फिलहाल घटना की शिकायत ग्रामीणों द्वारा एसएसपी से की गई है. इस मामले में एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने कहा कि मडराक थाना क्षेत्र से शिकायत प्राप्त हुई थी कि दो लड़कियों का अपहरण हो गया है. घटना की सूचना पर मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है. टीम गठित की गई है, काफी साक्ष्य इसमें संकलित कर लिए गए हैं. जल्द ही दोनों लड़कियों की बरामदगी सुनिश्चित कराई जाएगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel