22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्‍या रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत को बनाया था ATM कार्ड? कोई बड़ी फिल्‍में नहीं फिर भी जीती हैं लग्‍जरी लाइफ, जानें

know about rhea chakraborty luxurious life, Sushant Singh Rajput death: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले (Sushant Singh Rajput Case) में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) मुख्य आरोपी के तौर पर देखी जा रही हैं. सभी की नजरें रिया पर टिकीं हुई है. मुंबई और बिहार पुलिस के बाद अब सीबीआई ने हाल ही में इस केस को अपने हाथों में लिया है.

know about rhea chakraborty luxurious life: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले (Sushant Singh Rajput Case) में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) मुख्य आरोपी के तौर पर देखी जा रही हैं. सभी की नजरें रिया पर टिकीं हुई है. मुंबई और बिहार पुलिस के बाद अब सीबीआई ने हाल ही में इस केस को अपने हाथों में लिया है. 28 वर्षीया रिया (Rhea Chakraborty age) के हिस्‍से बड़ी फिल्‍में (Rhea Chakraborty movies) नहीं थी बावजूद इसके वह लग्‍जरी लाइफस्‍टाइल जीती हैं.

रिया चक्रवर्ती पर वैसे तो कई संगीन आरोप लगे हैं, लेकिन सवाल उठ रहे हैं कि क्‍या अभिनेत्री पैसे हड़पने के इरादे से सुशांत की जिंदगी में आई थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो सुशांत की जिंदगी में आने के बाद जहां सुशांत का बैंक बैलेंस कम हुआ तो वहीं रिया चक्रवर्ती की संपत्ति बढ़ी.

Rhea Chakraborty movies रिया चक्रवर्ती का फिल्‍मी सफर कुछ खास नहीं रहा

रिया चक्रवर्ती ने बॉलीवुड में फिल्म ‘मेरे डैड की मारुति’ से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. साल 2012 में उन्होंने तेलुगु फिल्म इंडस्‍ट्री में ‘तुनेगा-तुनेगा’ से डेब्यू किया था. इसके बाद वह सोनाली केबल, हाफ गर्लफ्रेंड, बैं‍क चोर और ‘जलेबी’ में नजर आई. फिल्म कब आईं और कब गईं, किसी को पता ही नहीं चला. ऐसे में रिया की संपत्ति और ऐशो-आराम बड़ा सवाल खड़ा करता है.

Sushant Singh Rajput Rhea Chakraborty relationship? ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

रिया और सुशांत की पहली मुलाकात साल 2013 में हुई थी. इस दौरान सुशांत ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में काम कर रहे थे. उस समय रिया ‘मेरे डैड की मारूति’ में काम कर रही थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों फिल्‍मों के सेट आसपास थे. यहीं दोनों की पहली मुलाकात हुई थी. इसके बाद कई पार्टियों में दोनों की मुलाकात हुई. इसके बाद दोनों की दोस्‍ती हुई. इसके बाद दोनों की मुलाकातें बढ़ने लगीं. हाल ही में रिया ने अपने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि वह सुशांत के साथ रिलेशनशिप में थी.

Also Read: बिहार पुलिस का दावा- रिया ने पैसा हड़पने के लिए सुशांत को मरने के लिए किया मजबूर, मानसिक रोगी बनाने के लिए किया यह काम…

Rhea Chakraborty net worth रिया चक्रवर्ती की कमाई

हाल ही में ED की जांच से पता चला है कि रिया चक्रवर्ती की कम कमाई होने के बावजूद उन्‍होंने मुंबई में दो प्रॉपर्टी खरीदी थी. इन दोनों प्रॉपर्टी का पैसा किसने चुकाया, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है. अभिनेत्री की इनकम टैक्स रिटर्न से पता चलता है पिछले कुछ वर्षों में रिया की नेट कमाई 10 लाख और फिर 14 लाख तक पहुंच गई थी. ईडी ने रिया से प्रॉपर्टी के कागज मांगे हैं.

Rhea Chakraborty lawyer रिया चक्रवर्ती के वकील

बॉलीवुडलाइफ की खबर के अनुसार, रिया ने इस केस के लिए एक बहुत ही बड़े वकील सतीश मानेशिंदे को हायर किया है. सतीश मानेशिंदे (Satish Maneshinde) वही वकील हैं जिन्होंने 1993 मुंबई धमाके में हुई संजय दत्त की गिरफ्तारी के बाद उनका केस लड़ा था. इतना ही नहीं, उन्‍होंने सलमान खान को भी काला हिरण मामले में जमानत दिलाई थी. इससे साफ है कि सतीश मानशिंदे की फीस कम नहीं होगी.

Rhea Chakraborty photo रिया और सुशांत के यूरोप ट्रिप की तसवीरें

सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती की यूरोप ट्रिप भी काफी अहम है. साल 2019 में रिया ने तसवीरें पोस्‍ट की थी जिनमें वे यूरोप में छुट्टियां मनाती नजर आईं थीं. उस वक्त शायद किसी को भी नहीं पता था कि सुशांत भी उस ट्रिप में रिया के साथ थे. या यूं कहें कि उस पूरी ट्रिप का खर्चा सुशांत ने ही उठाया था. सुशांत के अकाउंटेट संदीप श्रीधर ने बताया था कि यूरोप ट्रिप पर सुशांत के 50 लाख रुपये खर्च हुए थे. जिसकी जानकारी उनकी बैंक स्टेटमेंट में भी है.

rhea chakraborty family रिया चक्रवर्ती का परिवार

सीबीआई ने बिहार पुलिस की रिक्वेस्ट पर गुरुवार को 6 आरोपियों सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत, मां संध्या, भाई शोविक, सहयोगी सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी के खिलाफ केस दर्ज किया था. हाल ही में रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए सुशांत के बॉडीगार्ड ने बताया कि अक्सर सुशांत के घर में पार्टी हुआ करती थी. सुशांत के खर्चे काफी कम थे और वह बीमार रहते थे, सोते रहते थे, जबकि उनके पैसों से ही ऊपर पार्टियां चल रही होती थीं. रिया के पिता, भाई सभी इस पार्टी में रहते थे.

Bihar police accused Rhea Chakraborty बिहार पुलिस ने हलफनामा दायर किया

सुप्रीम कोर्ट में सुशांत की मौत के मामले में बिहार पुलिस ने शुक्रवार को हलफनामा दायर कर अब तक हुई जांच के बारे में जानकारी दी. 28 पेज के इस हलफनामे को पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने दायर किया है. हलफनामे में स्पष्ट कहा गया है कि रिया ने सुशांत के पैसे को हड़पने के लिए सुनियोजित षड्यंत्र के तहत उसे मरने के लिए मजबूर कर दिया. वह सुशांत के पैसे को हड़पने में कामयाब भी हो गयी. सुशांत को मानसिक रूप से कमजोर करने और पूरी तरह से तोड़ने के लिए दवाओं का सहारा भी लिया गया. उसे पागल बताया गया, जिससे वह अवसादग्रस्त हो जाएं.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel