24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोडरमा : 21 मार्च से लापता डोमडांच की सोनी का अब तक नहीं मिला शव, गुस्साये लोगों ने की सड़क जाम

युवती की हत्या कर उसके शव को अंबादाह व इसके आसपास के बंद पड़े पत्थर खदान में फेंक दिया गया है. इस मामले में डोमचांच पुलिस ने एक आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया है. हालांकि, हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.

कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 8 के निवासी सुनील कुमार की पुत्री सोनी कुमारी (24 वर्ष) का छठे दिन भी सुराग नहीं मिल पाया है़ परिजनों ने आशंका जतायी है कि सोनी की हत्या हो चुकी है. लेकिन, उसका शव अब तक नहीं मिला है. इससे रविवार को उनका आक्रोश भड़क उठा. परिजनों व स्थानीय लोगों ने शाम में शहीद चौक के पास कोडरमा-जमुआ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

जाम हटाने पहुंचे अधिकारी, नहीं मान रहे लोग

जाम की सूचना पर अंचलाधिकारी मां देव प्रिया, इंस्पेक्टर अवधेश सिंह, थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान व अन्य मौके पर पहुंचे व परिजनों को समझाने में लगे रहे. परिजनों का कहना था कि एनडीआरएफ की टीम को बुलाकर पत्थर खदान में शव की खोजबीन की जाये. पदाधिकारी लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन समाचार लिखे जाने तक सड़क पर लोग डटे हुए थे.

Also Read: कोडरमा के डोमचांच में शव मिलने से हंगामा, परिजनों ने पुलिस की पिटाई से मौत का लगाया आरोप, किया सड़क जाम पत्थर खदान में शव फेंके जाने की आशंका

जाम स्थल पर पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता भी पहुंचीं और परिजनों को सांत्वना दिया. यह भी जानकारी सामने आयी है कि युवती की हत्या कर उसके शव को अंबादाह व इसके आसपास के बंद पड़े पत्थर खदान में फेंक दिया गया है़ इस मामले में डोमचांच पुलिस ने एक आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया है़ हालांकि, हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.

Undefined
कोडरमा : 21 मार्च से लापता डोमडांच की सोनी का अब तक नहीं मिला शव, गुस्साये लोगों ने की सड़क जाम 5
21 मार्च को अपहरण के बाद कर दी गयी सोनी की हत्या

कहा जा रहा है कि 21 मार्च को युवती का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गयी. इसके बाद शव को ठिकाने लगा दिया गया़ हत्याकांड में शामिल मंझलीटांड़ के एक युवक भरत कुमार उर्फ कारू रजक के मुंबई भाग जाने की सूचना पर डोमचांच पुलिस ने मुंबई पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है़ डोमचांच पुलिस गिरफ्तार युवक को डोमचांच ला रही है. परिजनों के अनुसार, पुलिस ने बता दिया है कि युवती की हत्या हो गयी है. शव की खोजबीन की जा रही है.

Undefined
कोडरमा : 21 मार्च से लापता डोमडांच की सोनी का अब तक नहीं मिला शव, गुस्साये लोगों ने की सड़क जाम 6
चार लोगों पर दर्ज कराया अपहरण कर हत्या का मामला

युवती के पिता सुनील कुमार ने डोमचांच थाना में चार लोगों के विरुद्ध अपहरण कर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. आवेदन में कहा गया है कि ढाब रोड निवासी दीपक साव पिता नारायण साव के द्वारा बगड़ो स्थित एक स्कूल के समीप से षड्यंत्र रचकर अपने सहयोगी भरत उर्फ कारू मंझलीटांड़ डोमचांच निवासी, संतोष मेहता मसनोडीह निवासी, संजय कुमार मेहता नावाडीह (खेमनडीह) निवासी मेरी पुत्री को 21 मार्च को करीब 11:30 बजे जान से मारने की नीयत से अपहरण कर सूमो वाहन में जबरदस्ती बैठा लिया़ भरत उर्फ कारू ने अपने मोटरसाइकिल (जेएच-12एच-1112) व रोहित कुमार मेहता पिता नंदलाल मेहता ने अपाची मोटरसाइकिल का उपयोग कर पुत्री को गायब किया.

Undefined
कोडरमा : 21 मार्च से लापता डोमडांच की सोनी का अब तक नहीं मिला शव, गुस्साये लोगों ने की सड़क जाम 7
मामले का जल्द उद्भेदन करे कोडरमा पुलिस : रामधन यादव

जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव ने बयान जारी कहा है कि सोनी कुमारी की अपहरण कर हत्या की आशंका मामले में कोडरमा पुलिस मामले का शीघ्र उद्भेदन करे़ रामधन ने कहा है कि यह घटना कोडरमा पुलिस के लिए चुनौती है़ पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार करे़ साथ ही मामले की एक-एक परत का उद्भेदन करना चाहिए़ रामधन ने कहा कि कोडरमा पुलिस के लिए शर्मनाक बात है की डोमचांच इलाके से 24 वर्षीय युवती का अपहरण हो गया.

Also Read: कोडरमा में दो हादसे, पत्थर खदान में मजदूर की मौत, तो सड़क दुर्घटना में मौत पर आक्रोशितों ने सड़क किया जाम कोडरमा में अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं

उन्होंने कहा कि कोडरमा में अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं है़ डोमचांच के हजारों लोगों में भारी आक्रोश है़ पुलिस को अविलंब सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कारवाई करनी चाहिए़ अपराध करने वाले और अपराधी को संरक्षण देने वालों पर सख्त से सख्त कारवाई होनी चाहिए. साथ ही मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर सुनवाई होनी चाहिए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel