22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिम बंगाल :कोलकाता के थानों में अब सौर उर्जा से चलेगी एसी,गार्डेनरीच थाने में हुई पायलट प्रोजेक्ट की शुरूआत

पुलिस सूत्र बताते हैं कि पूरे वर्ष में कोलकाता के विभिन्न थानों एवं बैरक को मिलाकर कोलकाता पुलिस प्रति वर्ष 18 करोड़ का बिजली बिल का खर्च वहन करती है. किसी-किसी थानों में उनके पुलिस बैरक को मिलाकर प्रति महीने एक लाख रुपये तक का बिल आ जाता है.

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल में ठंड के मौसम के बाद अब धीरे-धीरे कोलकाता में दस्तक दे रही गर्मी को देखते हुए कोलकाता पुलिस (Kolkata police) की तरफ से पहले ही इसकी तैयारियां शुरू कर दी गयी है. हर वर्ष गर्मी के दौरान शहर के थानों में चलनेवाले एसी के कारण बढ़ते बिल को देखते हुए अब कोलकाता पुलिस की तरफ से सौर उर्जा से एसी चलाने की तैयारी की जा रही है. इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत पोर्ट इलाके के दायरे में पड़नेवाले गार्डेनरीच थाने में सोलर प्लेट लगाकर इसकी शुरूआत की गयी है. बताया जा रहा है कि यह प्रयोग सफल रहा तो आगामी कुछ महीनों में शहर के प्रत्येक थानों में इस मॉडल की तर्ज पर एसी के अलावा थानों में अधिकतर बिजली के उपकरणों को सौर उर्जा से ऑपरेट किया जायेगा.

थानों में बिजली के उपकरणों को सौर उर्जा से किया जायेगा ऑपरेट

  • अगर यह प्रोजेक्ट सफल हुआ तो अन्य थानों में भी किया जायेगा इस मॉडल को लागू

  • कोलकाता पुलिस के विभिन्न थानों व बैरक में एक वर्ष में बिजली का बिल आता है लगभग 18 करोड़ रुपये

गुरुवार को पहली बार गार्डेनरीच थाने में सोलर प्लेट से चला एसी

पुलिस सूत्र बताते हैं कि गार्डेनरीच थाने में पिछले कई दिनों से इस प्रयोग पर काम चल रहा था. थाने में विभिन्न अधिकारियों के दफ्तर में एसी मशीन को सोलर एनर्जी से चलाने के लिए छत पर सोलर प्लेट लगाये जा रहे थे. गुरुवार को पहली बार सोलर प्लेट से एसी चलाया गया. पहले दिन सोलर एनर्जी से दिनभर में दो घंटे तक लगातार एसी चलाया गया. पुलिस सूत्र बताते हैं कि धीरे-धीरे पूरे दिन सोलर एनर्जी से थाने में विभिन्न दफ्तरों में एसी चलाया जायेगा. इसके बाद थानों में अन्य बिजली के उपकरण को भी सोलर प्लेट से चलाया जायेगा. इससे थानों में स्वनिर्भरता बढ़ेगी, इसके साथ बिजली बिल के खर्च में भी काफी कटौती होगी.

Also Read: WB : कोलकाता पुलिस ज्वाइन करेंगे बंगाल के 100 पुलिसकर्मी, भांगड़ डिविजन में होगी पोस्टिंग
औसतन प्रतिवर्ष 18 करोड़ का बिल वहन करती है कोलकाता पुलिस

पुलिस सूत्र बताते हैं कि पूरे वर्ष में कोलकाता के विभिन्न थानों एवं बैरक को मिलाकर कोलकाता पुलिस प्रति वर्ष 18 करोड़ का बिजली बिल का खर्च वहन करती है. किसी-किसी थानों में उनके पुलिस बैरक को मिलाकर प्रति महीने एक लाख रुपये तक का बिल आ जाता है. वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि अगर सोलर एनर्जी से थानों को स्वनिर्भर बनाया गया तो बिजली खर्च काफी कम होगा. इसी सोच के तहत गार्डेनरीच थाने में सोलर प्लेट लगाया गया है. इसके पहले अलीपुर थाने में इस तरह का प्लेट लगाया गया था. हालांकि, उसकी क्षमता उतनी ज्यादा नहीं होने के कारण उसका इस्तेमाल एसी मशीन चलाने के लिए नहीं किया जाता था.

Also Read: West Bengal : अब कोलकाता पुलिस का ”साई बज” विभिन्न इलाकों में जाकर रोकेगा साइबर अपराध

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel