22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृति सेनन ने शेयर की मल्टीकलर आउटफिट में अपनी स्टनिंग तस्वीर, फैंस पूछी तबीयत तो ठीक . . .

Kriti Sanon Latest Photoshoot, Kriti Sanon Instagram, Kriti Sanon in Multicolour Outfit: अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) पिछले दिनों कोरोना से पीड़ित हो गईं हैं. एक्ट्रेस ने खुद इस बारे में सोशल मीडिया के जरिए बताया. अब एक्ट्रेस की एक तस्वीर मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वो मल्टीकलर आउटफिट में नजर आ रही हैं. उसने पोस्ट को कैप्शन दिया, वह नाजुक और मजबूत दोनों है, हैंड विद केयर! -Kriti 🦋 #SanonScribbles #PoetryWithKriti 📸 : tejasnerurkarr’ इस तस्वीर का दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. फैंस ने पूछा है, आपकी तबीयत अब ठीक है, इसके अलावा एक फैन ने लिखा है टेक केयर मैडम, एक यूजर ने लिखा है मल्टी टैलेंटेड इन मल्टीकलर.

अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) पिछले दिनों कोरोना से पीड़ित हो गईं हैं. एक्ट्रेस ने खुद इस बारे में सोशल मीडिया के जरिए बताया. अब एक्ट्रेस की एक तस्वीर मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वो मल्टीकलर आउटफिट में नजर आ रही हैं. उसने पोस्ट को कैप्शन दिया, वह नाजुक और मजबूत दोनों है, हैंड विद केयर! -Kriti 🦋 #SanonScribbles #PoetryWithKriti 📸 : tejasnerurkarr’ इस तस्वीर का दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. फैंस ने पूछा है, आपकी तबीयत अब ठीक है, इसके अलावा एक फैन ने लिखा है टेक केयर मैडम, एक यूजर ने लिखा है मल्टी टैलेंटेड इन मल्टीकलर.

Also Read: निया शर्मा ने ब्लैक बिकिनी में फैंस का किया बुरा हाल, समंदर किनारे Gorgeous लगीं एक्ट्रेस

तस्वीरों और वीडियो के अलावा, कृति अक्सर अपने प्रशंसकों को अपनी कविताओं के साथ मनोरंजन करती हैं. वह अपने पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत करती हुई भी दिखाई देती हैं.

इन फिल्मों में नजर आ चुकी है कृति

कृति सेनन को पिछली बार फिल्म पानीपत में देखा गया था, इस फिल्म में उन्होंने अर्जुन कपूर के साथ सह-अभिनय किया था. कृति ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत 2014 की फिल्म हीरोपंती से की थी और 2014 से लेकर अब तक कई फिल्मों में काम किया है जैसे दिलवाले, राब्ता, बरेली की बर्फी, लुका चुप्पी, अर्जुन पटियाला और हाउसफुल 4 जैसी फिल्मों में कृति ने अभिनय किया है.

कृति की ये फिल्में होने वाली है रिलीज

करीब 6 साल बॉलीवुड में बीताने के बाद अभिनेत्री लक्ष्मण उटेकर की मिमी में दिखाई देंगी , जो राष्ट्रीय पुरस्कार-विजेता 2011 की मराठी फिल्म माला आई विहैकी का रीमेक है. कृति फिल्म में एक सरोगेट मदर की भूमिका निभाएंगी. ‘बच्चन पांडे’ जहां वह अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आएंगी. कृति एक अनटाइटल दिनेश विजान फिल्म का भी हिस्सा हैं जहां वह अपनी ‘बेरी की बर्फी’ के सह-कलाकार राजकुमार राव के साथ फिर से जुड़ रही हैं.

Also Read: देवोलीना भट्टाचार्जी ब्लैक गाऊन में लगीं सिंड्रेला, बंगाली बाला ने फैंस पर ऐसे चलाया जादू

कोरोना पॉजिटिव होने पर कृति ने शेयर किया था ये पोस्ट

कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर लिखा: “मैं सभी को सूचित करना चाहती हूं कि मैंने कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है. चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि मैं ठीक महसूस कर रहा हूं और बीएमसी और मेरे डॉक्टर की सलाह के अनुसार खुद को अलग कर लिया है. इसलिए मैं इसे झेलने के लिए तैयार हूं, मैं इस ज्वार की सवारी करने जा रहा हूँ, फिलहाल आराम करुंगी और ठीक होने के बाद जल्द ही फिर से काम शुरू करुंगी. सुरक्षित रहो, महामारी अभी तक नहीं गई है. “

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel