26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

KRK ने शाहिद कपूर का जमकर उड़ाया मजाक, Bloody Daddy हिट होगी या फिर फ्लॉप इसपर की भविष्यवाणी

शाहिद कपूर की अगली फिल्म ब्लडी डैडी का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित, एक्शन थ्रिलर शाहिद को एक एक्शन हीरो के रूप में दिखाती है. अब केआरके ने भविष्यवाणी कर दी कि फिल्म कितना कमा सकती है.

शाहिद कपूर एक रोल पर हैं! अभिनेता, जिन्होंने हाल ही में फर्जी सीरीज के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया था, अब अपनी आगामी फिल्म ब्लडी डैडी की रिलीज के लिए तैयार है. ये फिल्म जियो सिनेमा पर रिलीज होगी. अप्रैल में ही शाहिद ने ब्लडी डैडी का इंटेंस फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया था, जिसे देख फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए थे. अब फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है, जिसमें एक्टर एक्शन हीरों बन काफी कमाल के लग रहे हैं. हालांकि लगता है केआरके को शाहिद का ये लुक बिल्कुल पसंद नहीं आया, इसलिए तो उन्होंने एक्टर का जमकर मजाक उड़ाया.

केआरके ने शाहिद कपूर का उड़ाया मजाक

केआरके कहें या फिर कमाल रशिद खान खुद को क्रिटिक्स बनाकर एक्टर्स से लेकर फिल्मों का जमकर मजाक उड़ाते हैं. उन्हें हर मूवी पर टिप्पणी देते हुए देखा जाता है. कई बार इस वजह से केआरके ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाते हैं. अब लेटेस्ट ट्वीट में उन्होंने शाहिद कपूर का मजाक उड़ाया है. केआरके ने लिखा, #JioCinema पर शाहिद कपूर की नई फिल्म #BloodyDaddy स्ट्रीम फ्री होने जा रही है! फिर लोग उनकी किसी भी फिल्म को थिएटर में देखने के लिए टिकट क्यों खरीदेंगे? तो मेरा मानना​है कि शाहिद का करियर पूरी तरह से खत्म हो गया है. उनकी अगली फिल्म को भी सिनेमाघरों में 1 करोड़ की ओपनिंग नहीं मिलेगी.


शाहिद कपूर ने फिल्म को लेकर की बात

ब्लडी डैडी के ट्रेलर लॉन्च पर, शाहिद कपूर ने फिल्म में एक्शन दृश्यों के बारे में बात की. शाहिद ने कहा, “फिल्म में एक्शन बहुत कच्चा, अच्छा, तेज और खतरनाक है. यह एक विषय का बहुत ही दिलचस्प मिक्स है, जो भावनाओं से प्रेरित होता है. एक्शन इमोशन के साथ-साथ चलता है. अली अब्बास ज़फ़र द्वारा निर्देशित, ब्लडी डैडी में शाहिद कपूर, रोनित बोस रॉय, डायना पेंटी, संजय कपूर, राजीव खंडेलवाल, अंकुर भाटिया सहित अन्य कलाकार हैं. फिल्म 9 जून, 2023 को Jio Cinema पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Also Read: Vaibhavi Upadhyay: इतने करोड़ की मालकिन थी वैभवी, मौत के बाद एक्ट्रेस का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट हो रहा वायरल

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel