25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी… सुरों से दिलों पर राज करने वाली लता दीदी नहीं रहीं

Lata Mangeshkar Passes Away: रविवार सुबह देश के लिए दुखद खबर आई. खबर थी लता मंगेशकर के निधन की. मंगेशकर का स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया था.

Lata Mangeshkar Health Update : स्वर कोकिला और गायक लता मंगेशकर का निधन हो गया है. मंगेशकर का स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया था. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर का निधन हो गया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज मैं उनके अंतिम दर्शन करके आया था. लता मंगेशकर का निधन दुखद है.

इससे पहले कुछ गणमान्य लोग लता की सेहत के बारे में जानने के लिये शनिवार को अस्पताल पहुंचे थे, उनमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता सुप्रिया सूले शामिल हैं.

बहन और गायिका आशा भोसले ने क्‍या कहा था

शनिवार को लता मंगेशकर की बहन और गायिका आशा भोसले वयोवृद्ध गायिका के स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिये अस्पताल पहुंची. आशा भोसले ने अस्पताल से लौटते हुए मीडिया से बात करते से कहा था कि मुझे उम्मीद है कि वह ठीक होंगी और मैं प्रार्थना कर रही हूं…चिकित्सकों ने जानकारी दी है कि उनकी हालत स्थिर है और उनकी स्थिति में सुधार हुआ है.

Also Read: Lata Mangeshkar Death: लता मंगेशकर का वो गाना जिसे सुनकर नेहरू भी रो पड़े
क्‍या कहा था पीयूष गोयल ने

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि पूरा देश प्रार्थना कर रहा है कि वह जल्द ही स्वस्थ हो जाए ताकि हम अस्पताल से उन्हें घर वापस घर ले जा सकें. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लता दीदी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए परिवार को संदेश भेजा है. मैंने परिवार को यह संदेश दे दिया है. गोयल ने बताया कि चिकित्सक लता के स्वास्थ्य के बारे में बुलेटिन देंगे और उनके लिए कुछ कहना सही नहीं होगा.

लता मंगेशकर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था

गौरतलब है कि नवंबर 2019 में सांस लेने में कठिनाई के चलते लता मंगेशकर को इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उस दौरान उनके निमोनिया से ग्रस्त होने का पता चला था और 28 दिन के उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी.

13 साल की उम्र में 1942 में करियर की शुरूआत

भारतीय सिनेमा की बेहतरीन गायिकाओं में शुमार लता ने 13 साल की उम्र में 1942 में अपने करियर की शुरूआत की थी. उन्होंने विभिन्न भारतीय भाषाओं में अब तक 25 हजार से अधिक गाने गाये हैं. सात दशक के अपने करियर में उन्होंने कई ऐसे गाने गाये हैं, जो आज भी लोगों के जेहन में हैं. इनमें ‘‘अजीब दास्तां है ये’ ‘प्यार किया तो डरना क्या’ और ‘नीला आसमां सो गया’ शामिल है. लता को भारत की ‘सुर साम्राज्ञी’ के नाम से जाना जाता है और उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से भी नवाजा जा चुका है. इसके अलावा लता को पद्म भूषण, पद्म विभूषण और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel