21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खूंटी का लतरातू डैम पर्यटन स्थल के रूप में हो रहा विकसित, केंद्रीय गृह विभाग के अपर सचिव ने लिया जायजा

केंद्रीय गृह विभाग के अपर सचिव प्रवीण वशिष्ठ शुक्रवार को खूंटी के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहे लतरातू डैम का निरीक्षण करते हुए नौका विहार का आनंद लिया. वहीं, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य जगहों का जायजा लिया.

Jharkhand News: केंद्रीय गृह विभाग के अपर सचिव प्रवीण वशिष्ठ शुक्रवार को खूंटी के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान बन रहे जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल लतरातू जलाशय का निरीक्षण करने के बाद नौका विहार का आनंद लिया. इस मौके पर डीडीसी नीतीश कुमार सिंह नेे उन्हें बताया कि इस जलाशय को जिले का प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है. इससे पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा. इस पर श्री वशिष्ठ ने कहा कि जिले में पर्यटन की असीम संभावना है. लतरातू जलाशय आकर्षण का केंद्र बनेगा. जिला प्रशासन की यह पहल सराहनीय है.

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण

खूंटी के विभिन्न गांवों के दौरा के क्रम में श्री वशिष्ठ कालामाटी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का भी निरीक्षण किया. यहां उन्होंने सपनों की उड़ान कार्यक्रम के तहत IIT- मेडिकल प्रवेश की तैयारी कर रही छात्राओं से मुलाकात किया. इस दौरान इन छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए उनके कई सवालों का जवाब दिया. छात्राओं ने अपनी समस्या और परेशानियों को भी बताया.

झारखंड में कृषि क्षेत्र में काफी संभावना

इसके बाद अपर सचिव कर्रा प्रखंड अंतर्गत समेकित आजीविका कृषि प्रणाली का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में कृषि क्षेत्र में बहुत संभावनाएं हैं. हम सभी का उद्देश्य होना चाहिए कि किसानों को योजनाओं का सीधा लाभ मिले. इस दौरान उन्हें समेकित आजीविका कृषि प्रणाली के तहत किये जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गयी.

Also Read: श्रावणी मेला के दौरान नहीं कटेगी बिजली, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव ने की बैठक, दिये कई निर्देश

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रनिया का भी किया निरीक्षण

इसके बाद उन्होंने रनिया प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. अस्पताल में उपलब्ध संसाधन और व्यवस्था का जायजा लिया. अस्पताल में पेयजल, शौचालय, बिजली समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं को देखा. उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने का भी निर्देश दिया. मौके पर जिले के कई अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे़ं यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE


रिपोर्ट : चंदन कुमार, खूंटी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel