Jharkhand News: रांची स्थित एचईसी यानी हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी को बचाने को लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. एचईसी कर्मियों समेत नेताओं ने राजभवन के सामने गुरुवार को धरना दिया. इस धरने में कांग्रेस के अलावा झामुमो, राजद और सीपीआईएम के नेता एक मंच पर नजर आएं. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि एचईसी को पंडित जवाहर लाल नेहरू ने अस्तित्व में लाया था. अब इसे बचाने की जिम्मेदारी भी कांग्रेस की ही है. आज इंडिया गठबंधन इसके लिए आगे आया है. हम एचईसी को डूबने नहीं देंगे. वहीं, झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि रांची को बसाने में एचईसी ने बहुत बड़ा योगदान दिया है. अब रांची शहर अस्तित्व में है, लेकिन हमारे आधार को ही खतरा है. ऐसे में हमें आगे आना ही पड़ा. जिस एचईसी ने देश को गौरव के लिए कई क्षण दिए आज वही एचईसी डूबने के कगार पर है. मजदूरों को 18 महीने से वेतन नहीं मिला है. ये हमारी पहली प्राथमिकता है और हम इस दिशा में आवाज उठाना शुरू कर चुके हैं. वहीं, धरना में बैठे कर्मचारियों का कहना है कि ये हमारे लिए आर-पार की लड़ाई है. हम किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे.
लेटेस्ट वीडियो
VIDEO: HEC को बचाने सड़कों पर उतरे I.N.D.I.A गठबंधन के नेता, राजभवन के सामने दिया धरना
एचईसी को बचाने 'इंडिया' गठबंधन के नेता व कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. गुरुवार को राजभवन के सामने धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर कांग्रेस के अलावा झामुमो, राजद, वाम दल समेत एचईसी कर्मी भी शामिल हुए. धरना पर बैठे नेताओं ने एचईसी को बचाने की बात कही.
By Samir Ranjan
By Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work
experience in print, tv and digital media
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए