24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Prayagraj News: लेखपाल ने घरवालों से दूर लिया था किराए का कमरा, वहीं मिली लाश, पुलिस अब थाली में खोज रही सुराग

गुरुवार सुबह एक साथी कर्मचारी के बार-बार फोन करने पर जब फोन नहीं उठा तो उसे शक हुआ, मौके पर पहुंचे सहकर्मी ने देखा तो लेखपाल अपने किराए के कमरे में मृत पड़े हुए थे. खाने की थाली वहीं बगल में रखी हुई थी.

Prayagraj News: जिले के मेजा तहसील के मांडा ब्लॉक प्रयागपुर में तैनात एक लेखपाल का किराए के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. शव के बगल में खाने की थाली रखी थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी तो कोहराम मच गया. दूसरी ओर घटना की सूचना पर एसडीएम मेजा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक लेखपाल धीरेंद्र कुमार पुत्र शारदा प्रसाद मूलत: अहिरारा, थाना कोखराज, कौशांबी के निवासी थे. वह करीब दो साल से मांडा ब्लॉक प्रयागपुर में तैनात मृतक लेखपाल यही कस्बे में ही किराए के कमरे में रह रहे थे. गुरुवार सुबह एक साथी कर्मचारी के बार-बार फोन करने पर जब फोन नहीं उठा तो उसे शक हुआ, मौके पर पहुंचे सहकर्मी ने देखा तो लेखपाल अपने किराए के कमरे में मृत पड़े हुए थे. खाने की थाली वहीं बगल में रखी हुई थी.

नहीं हुई थी शादी

जानकारी के मुताबिक मृतक लेखपाल की अभी तक शादी नहीं हुई थी. वही मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि यह मामला हार्टअटैक का लग रहा है. बरहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. दूसरी ओर घटना की सूचना पर पहुंचे मृतक लेखपाल के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: Prayagraj News: प्रयागराज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर शॉर्ट सर्किट से धमाका, मचा हड़कंप

रिपोर्ट : एसके इलाहाबादी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel